शातिर फेरीवाले का पर्दाफाश: जनपद कार्यालय के पास से स्कूटी पार, आमनेर पुल के पास हुआ धरपकड़

ट्रक की लापरवाही बनी चौथीया की खुशी में मातम: खुर्सीपार चौक पर भीषण सड़क हादसा, 17 चौथीया जा रहे गंभीर घायल

नेशनल लोक अदालत के साथ होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन न्याय और स्वास्थ्य—एक साथ

Khairagarh

सम्मान की गौरवमयी शाम : प्रतिभाशाली कायस्थ महिलाओं को मिला मंच और मान, दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव समेत कई प्रतिभाओं का सम्मान

Nilesh Yadav

16-04-2025 01:35 PM

खैरागढ़ : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा राजधानी रायपुर में एक भव्य और गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से चयनित प्रतिभाशाली कायस्थ महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खैरागढ़ की दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव को भी उनकी उपलब्धियों और सामाजिक योगदान के लिए विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे रहीं वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। दोनों गणमान्य अतिथियों ने अपने करकमलों से सभी चयनित महिलाओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का माहौल अत्यंत गरिमापूर्ण और भावनात्मक रहा। मंच पर जब महिलाओं को बुलाकर सम्मानित किया जा रहा था, तब सभागार तालियों की गूंज से गूंज रहा था। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि समाज में महिलाओं की भूमिका सिर्फ पारंपरिक दायरों तक सीमित नहीं, बल्कि वे शिक्षा, सेवा, नेतृत्व और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी अपनी सशक्त पहचान बना रही हैं।

सम्मान समारोह के पश्चात सभी अतिथियों और आमंत्रित प्रतिभागियों के लिए शानदार भोज की व्यवस्था भी की गई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भी स्वाद चखने को मिला।

दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनका, बल्कि हर उस महिला का है जो अपने सीमित संसाधनों के बावजूद कुछ कर गुजरने का हौसला रखती है। उन्होंने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया और समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका की सराहना की।

इस तरह यह आयोजन केवल सम्मान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि महिलाओं को प्रेरणा देने वाला एक सकारात्मक मंच भी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा समेत अन्य जिलों से आईं अनेक महिला प्रतिभाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Top News

13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस

BY Nilesh Yadav04-05-2025
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या

dongargarh

डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या

BY Son kumar sinha05-05-2025
पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

Khairagarh

पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

BY Nilesh Yadav06-05-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE