सवालों से डरे साहब, समोसे में छिपे जवाब!विकास की मीटिंग में अनुपस्थित विकास:सुशासन तिहार: सवाल पूछो तो हो जाते हैं बीमार!"

जमीन सौदे में 13 लाख की धोखाधड़ी, बुजुर्ग की शिकायत पर महिला के खिलाफ FIR दर्ज

जनजातीय गूंज ने फिर रचा इतिहास: नारायणपुर के पंडीराम मंडावी को मिला पद्मश्री सम्मान

CHHUIKHADAN

छींदारी डैम में 41 लाख का भ्रष्टाचार उजागर: मिशन संडे की टीम का निरीक्षण, अधूरे कार्य, बांस-लकड़ी से खानापूर्ति, वन विभाग घिरा सवालों में

GANGARAM PATEL

25-05-2025 08:09 PM

खैरागढ़। विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के निर्देश में चलने वाली मिशन संडे की टीम नेआज स्वयं शामिल होकर एक बार फिर बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। रविवार को टीम ने छींदारी स्थित रानी लक्ष्मी देवी सिंह जलाशय (पर्यटन केंद्र )का निरीक्षण किया जहां 41 लाख की योजना में भारी अनियमितताएं उजागर हुईं।

निरीक्षण के दौरान स्थल पर कोई भी कार्य पूर्ण नहीं पाया गया जबकि संबंधित मदों का भुगतान वन विभाग द्वारा पूरा कर दिया गया है। कार्यों की गुणवत्ता भी अत्यंत निम्नस्तर की पाई गई—किचन शेड, मचान, कुर्सियां और बैठने की व्यवस्थाएं बांस और इतर हिन लकड़ियों से बनाकर खानापूर्ति की गई है। प्रमुख कार्यों में स्थल समतलीकरण, किचन शेड, बोर खनन, टेंट-मचान, सोलर लाइटिंग, बोटिंग व्यवस्था, सौंदर्यीकरण जैसे कार्य शामिल हैं, लेकिन निरीक्षण में अधिकांश कार्य अधूरे मिले। ग्रामीणों ने भी वन विभाग पर खुलकर आरोप लगाए कि शासकीय राशि का खुला दुरुपयोग हुआ है।

निरीक्षण के बाद दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग द्वारा शासकीय राशि का पूर्ण रूप से दुरुपयोग किया गया है तथा कार्य में लापरवाही भारती गई है।

विधायक यशोदा वर्मा ने मौके से स्पष्ट कहा—“सरकार की योजनाएं जनहितकारी हैं पर ज़िले में बैठे अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। 41 लाख की राशि खर्च करने के बाद भी काम अधूरे हैं यह दर्शाता है कि वन विभाग में योजनाओं की राशि का खुलेआम बंदरबांट किया गया है। विधायक ने आगे कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा और वन मंत्री से सोशल ऑडिट की मांग की जाएगी। विभागीय अफसरों को चेताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अब भी सुधार नहीं हुआ तो कठोर कदम उठाए जाएंगे।

मिशन संडे के संयोजक मनराखन देवांगन ने कहा—जंगल की लकड़ी, बांस, मिट्टी जैसी मुफ्त की सामग्री लगाकर लाखों का बिल वन विभाग ने पास करवा लिया। मौके का निरीक्षण कर हम कह सकते हैं कि 10–12 लाख से अधिक की लागत नहीं आई होगी, जबकि विभाग ने 41 लाख में से 14 लाख से अधिक का खर्च बताया है।

निरीक्षण के दौरान मोती जंघेल, देवराज किशोर दास, सज्जाक खान, अशोक जंघेल, कमलेश यादव, दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, नरेन्द्र सेन, पूरन सारथी, रविंद्र सिंह गहेरवार, महेश यादव, सूरज देवांगन, भूपेंद्र वर्मा, सूर्यकांत यादव, राहुल बंजारे, अनिल यादव, राजा लहरे, हरिदर्शन, नरेश सिन्हा, विनोद सिन्हा, कोमल वर्मा, सहित भूपेश बघेल मिशन संडे टीम के कई सदस्य मौजूद थे।

सरकारी राशि का इस प्रकार का दुरुपयोग जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात है। मिशन संडे की यह पहल प्रशासनिक व्यवस्था को आईना दिखाने जैसा है। अब देखना होगा कि जांच के बाद दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

GANGARAM PATEL

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

खैरागढ़ में विशेष विवाह अधिनियम के तहत अंतरजातीय विवाह संपन्न, मिलेगा 2.50 लाख का प्रोत्साहन, धारा 13 के तहत हुआ विवाह पंजीयन

BY Nilesh Yadav21-05-2025
खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी फैली, तीन दिन पहले गांव के पास घूमते देखा गया था युवक

Khairagarh

खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी फैली, तीन दिन पहले गांव के पास घूमते देखा गया था युवक

BY Nilesh Yadav27-05-2025
मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घाटी में गिरा, युवक की दर्दनाक मौत

Khairagarh

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घाटी में गिरा, युवक की दर्दनाक मौत

BY Nilesh Yadav22-05-2025
Latest News

GANGARAM PATEL

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE