आसमान से आई आफत: खैरागढ़ में आकाशीय बिजली ने ली चैन की सांस, दो गांवों के 4 लोग झुलसे

समस्या समाधान के वादों पर टिका सुशासन तिहार: ढाबा शिविर में 5800 आवेदन, लेकिन क्या हर गांव तक पहुँचेगी विकास की रोशनी?

खेत में कड़कती बिजली ने ली एक महिला की जान, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल, आसमान से टूटी आफ़त

Khairagarh

सवालों से डरे साहब, समोसे में छिपे जवाब!विकास की मीटिंग में अनुपस्थित विकास:सुशासन तिहार: सवाल पूछो तो हो जाते हैं बीमार!"

Nilesh Yadav

27-05-2025 10:20 PM

खैरागढ़। जनपद पंचायत खैरागढ़ की पहली सामान्य सभा की बैठक व्यवस्था और जवाबदेही के नाम पर महज एक औपचारिकता बनकर रह गई। जनप्रतिनिधियों के तीखे सवालों के सामने प्रशासनिक अमला अधूरी जानकारी और खामोशी के सहारे बैठा रहा। बैठक में कई अहम मुद्दे उठाए गए, लेकिन न तो संतोषजनक उत्तर मिला और न ही कोई ठोस आश्वासन। अफसरों ने नाश्ता किया और बैठक छोड़कर निकल गए, जिससे प्रतिनिधियों में भारी असंतोष देखा गया।

सुविधा नहीं, केबिन में बैठक

बैठक जनपद अध्यक्ष डॉ. राजेश्री शैलेन्द्र त्रिपाठी के केबिन में हुई, जिससे शुरुआत से ही असंतोष का माहौल बन गया। कांग्रेस सदस्यों ने बड़े सभा कक्ष की मांग की, लेकिन अध्यक्ष ने गर्मी का हवाला देकर इसे टाल दिया।

वसूली के आरोप पर मौन अफसर

पंचायतों से तीन-तीन हजार रुपये वसूली के आरोप पर जब सवाल उठा तो जनपद सीईओ चुप्पी साधे बैठे रहे। सभापति शैलेन्द्र मिश्रा ने इसे डीएससी चार्ज बताया, लेकिन विधायक प्रतिनिधि खेमराज जैन ने इसे अनुमति के बिना लिया गया कदम बताया।

मैं मिठाई खाने नहीं आई हूं- सरस्वती सन्नी

बैठक में जनपद सदस्य सरस्वती सन्नी भदु ने वाहन किराए में पारदर्शिता की मांग की और कहा कि 3.95 लाख रुपये खर्च होने के बावजूद कैश बुक नहीं दिखाई गई। नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा, "मैं समोसा और मिठाई खाने नहीं आई हूं, मुझे जवाब चाहिए।"

गैरहाजिर अफसरों पर फटकार

पीएचई, कृषि और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी बैठक से नदारद रहे। इस पर अध्यक्ष ने सख्त रुख अपनाते हुए पीएचई के एसडीईओ को कॉल कर अनुपस्थिति का कारण पूछा। पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने तो कॉल तक रिसीव नहीं किया।

सुशासन तिहार के नाम पर वसूली!

वरिष्ठ सदस्य आकाशदीप सिंह (गोल्डी) ने पंचायतों से 10 हजार रुपये सुशासन तिहार के नाम पर मांगे जाने पर अधिकारियों से आदेश की प्रति मांगी, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।

वृक्षारोपण और जल संरक्षण पर जोर

अंत में अध्यक्ष ने घोषणा की कि जनपद निधि का उपयोग पर्यावरण संरक्षण और जल बचाव कार्यों में किया जाएगा। सभी सदस्यों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गई।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी फैली, तीन दिन पहले गांव के पास घूमते देखा गया था युवक

BY Nilesh Yadav27-05-2025
मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घाटी में गिरा, युवक की दर्दनाक मौत

Khairagarh

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घाटी में गिरा, युवक की दर्दनाक मौत

BY Nilesh Yadav22-05-2025
शराब भट्टी के पास युवक पर चाकू से हमला, घायल अस्पताल में भर्ती

Khairagarh

शराब भट्टी के पास युवक पर चाकू से हमला, घायल अस्पताल में भर्ती

BY Nilesh Yadav22-05-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE