Latest News

Khairagarh
जमीन सौदे में 13 लाख की धोखाधड़ी, बुजुर्ग की शिकायत पर महिला के खिलाफ FIR दर्ज


Nilesh Yadav
27-05-2025 09:08 PM
खैरागढ़। ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में जमीन खरीद-फरोख्त के एक मामले ने तूल पकड़ लिया है। मरकामटोला निवासी 74 वर्षीय कमला प्रसाद देवांगन ने चारभांठा निवासी सविता साहू पर 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
मामला ग्राम पचपेडी स्थित खसरा नंबर 631/9 की भूमि से जुड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई 2023 को कमला प्रसाद देवांगन ने सविता साहू से उक्त भूमि का सौदा 13 लाख रुपये में तय किया था। पूरे सौदे की राशि नगद में उसी दिन अदा कर दी गई थी और जमीन पर कब्जा भी दे दिया गया था। दोनों पक्षों के बीच एक लिखित इकरारनामा भी तैयार हुआ, जिसमें साफ उल्लेख था कि विक्रेता समय आने पर रजिस्ट्री कराने के लिए बाध्य होगी।
हालांकि, शिकायतकर्ता के अनुसार बार-बार कहने के बावजूद सविता साहू ने अब तक रजिस्ट्री नहीं कराई और टालमटोल करती रही। परेशान होकर कमला प्रसाद ने 23 दिसंबर 2024 को थाने में लिखित शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने जांच के बाद सविता साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
बुजुर्ग की गाढ़ी कमाई से जुड़ा यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोग भी इस घटनाक्रम को गंभीर मानते हुए आरोपी महिला पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह के मामलों पर रोक लगाई जा सके।
Comments (0)
Khairagarh
खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी फैली, तीन दिन पहले गांव के पास घूमते देखा गया था युवक
BY Nilesh Yadav • 27-05-2025

Khairagarh
मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घाटी में गिरा, युवक की दर्दनाक मौत
BY Nilesh Yadav • 22-05-2025

Khairagarh
शराब भट्टी के पास युवक पर चाकू से हमला, घायल अस्पताल में भर्ती
BY Nilesh Yadav • 22-05-2025

Khairagarh
आसमान से आई आफत: खैरागढ़ में आकाशीय बिजली ने ली चैन की सांस, दो गांवों के 4 लोग झुलसे
BY Nilesh Yadav • 28-05-2025

Khairagarh
समस्या समाधान के वादों पर टिका सुशासन तिहार: ढाबा शिविर में 5800 आवेदन, लेकिन क्या हर गांव तक पहुँचेगी विकास की रोशनी?
BY Nilesh Yadav • 28-05-2025
