Latest News

Khairagarh
मोर दुआर, साय सरकार" अभियान का आगाज़: हर हाथ तक पहुँचेगा आवास योजना का लाभ


Nilesh Yadav
15-04-2025 07:18 PM
खैरागढ़ :प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत छूटे हुए परिवारों के सर्वे के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा आवास प्लस 2.0 मोबाइल ऐप का शुभारंभ 17 सितंबर 2024 को किया गया था। वर्तमान में इस ऐप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में आवास हेतु सर्वे किया जा रहा है जो कि अंतिम चरण में है जिसका समापन 30 अप्रैल 2025 को होगा। आवास सर्वे को गति देने और शत-प्रतिशत छूटे परिवारों को सर्वे में शामिल करने के उद्देश्य से विशेष पखवाड़ा -मोर दुआर, साय सरकार का आयोजन 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाना है, जिसकी शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा बस्तर जिला से किया गया, जहाँ उन्होंने ग्राम-घाटपदमुर जाकर ख़ुद एक परिवार का आवास सर्वे ऐप के माध्यम से पूर्ण किया गया।
आवास सर्वे के विशेष पखवाड़ा अंतर्गत तीन चरण में अभियान चलाया जाएगा। प्रथम चरण में 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रतिदिन कोई न कोई जनप्रतिनिधि गांव जाकर किसी एक परिवार का ऐप के माध्यम से सर्वे करेंगे, जिसकी शुरुआत आज माननीय मुख्यमंत्री ने की। इसी कड़ी में 16 अप्रैल को मंत्रीगण के द्वारा सर्वे किया जाएगा। 17 अप्रैल को सांसद और विधायकगण के द्वारा सर्वे किया जाएगा। जिला पंचायत के सदस्यों के द्वारा 18 अप्रैल को किसी एक परिवार का आवास सर्वे किया जाएगा जबकि जनपद सदस्य 19 अप्रैल को किसी एक परिवार का आवास सर्वे ऐप के माध्यम से करेंगे। प्रथम चरण में मुनादी, दीवार लेखन, पोस्टर, पाम्पलेट, सोशल मीडिया, रैली, निबंध, चित्रकला, रंगोली, स्लोगन, कविता, गीत लेखन, नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं विशिष्ट जन के द्वारा हैशटैग के माध्यम से आवास सर्वे पखवाड़ा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक पंचायत हेतु पीएम आवास पंचायत एंबेसडर नामित किया जाएगा।
आवास सर्वेक्षण के विशेष सर्वेक्षण के द्वितीय चरण में 20 अप्रैल से 28 अप्रैल के मध्य ग्राम हेतु चिन्हाकित आवास सर्वेक्षक के द्वारा घर-घर जाकर आवास सर्वे पूर्ण किया जाएगा। साथ ही सर्वेक्षित परिवार का विवरण ग्राम सभा में पठन एवं वाचन किया जाएगा।
विशेष पखवाड़ा के अंतिम चरण में 29 एवं 30 अप्रैल को सर्वेक्षक एवं सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से पंचायत में शत-प्रतिशत आवास सर्वे पूर्ण होने का प्रमाण-पत्र जिला कार्यालय में जमा किया जाएगा। एंबेसडर, जनप्रतिनिधि एवं अन्य जिन्होंने सर्वेक्षण में कार्य में विशेष योगदान दिया हो, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
Comments (0)
Top News
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या
BY Son kumar sinha • 05-05-2025

Khairagarh
पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
BY Nilesh Yadav • 06-05-2025

Khairagarh
शातिर फेरीवाले का पर्दाफाश: जनपद कार्यालय के पास से स्कूटी पार, आमनेर पुल के पास हुआ धरपकड़
BY Nilesh Yadav • 09-05-2025

Khairagarh
ट्रक की लापरवाही बनी चौथीया की खुशी में मातम: खुर्सीपार चौक पर भीषण सड़क हादसा, 17 चौथीया जा रहे गंभीर घायल
BY Nilesh Yadav • 09-05-2025
