Latest News

Top News
नगर पालिका में सुधार की पहल: अध्यक्ष रमन डोंगरे ने कार्यभार संभालते ही दिए कड़े निर्देश


Son kumar sinha
18-03-2025 04:24 PM
डोंगरगढ़: नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के नव-निर्वाचित अध्यक्ष रमन डोंगरे और उपाध्यक्ष उमामहेश्वर वर्मा ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही दोनों पदाधिकारियों ने नगर के विकास और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ताबड़तोड़ बैठकें कीं और सख्त निर्देश जारी किए।
शहर की सफाई और पेयजल आपूर्ति होगी प्राथमिकता
बैठक में अध्यक्ष डोंगरे और उपाध्यक्ष वर्मा ने साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में नालियों की नियमित सफाई, मच्छरों से बचाव के लिए लार्वा हिट और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।
आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जल एवं विद्युत विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। जिन वार्डों में पानी की समस्या बनी रहती है, वहां टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी।
राजस्व वसूली पर विशेष जोर
पालिका में आर्थिक संकट को दूर करने के लिए राजस्व वसूली को तेज करने का निर्णय लिया गया। डोंगरे ने कहा कि 31 मार्च तक 100% वसूली सुनिश्चित की जाए, ताकि कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सके और नगर विकास कार्यों में बाधा न आए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राजस्व वसूली में लापरवाही बरती गई, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
चैत्र नवरात्रि पर शहर में विशेष व्यवस्थाएँ
आगामी चैत्र नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका प्रशासन विशेष रूप से सफाई, पेयजल और विद्युत व्यवस्था को मजबूत करने में जुट गया है। लाखों दर्शनार्थियों के आगमन को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात प्रबंधन, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कर्मचारियों को अपने कार्यों के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करना होगा। जो कर्मचारी अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि अपने कार्यों में तेजी लाएँ और समय सीमा के भीतर उन्हें पूरा करें।
विकास की गति होगी तेज
पालिका प्रशासन ने आश्वासन दिया कि नगर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सफाई अभियान, पेयजल आपूर्ति, राजस्व वसूली और नगर सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि डोंगरगढ़ को एक स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित नगर बनाया जा सके।
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

Khairagarh
असहाय वृद्ध दिव्यांग को न्याय दिलाने का बीड़ा, पैरा लीगल वालंटियर ने बढ़ाया हाथ
BY Nilesh Yadav • 05-07-2025

Khairagarh
मोदी की गारंटी लागू करने फेडरेशन का आंदोलन, 16 जुलाई को रैली, 22 अगस्त को प्रदेश बंद
BY Nilesh Yadav • 05-07-2025
