सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण

डोंगरगढ़ को पर्यटन हब बनाने अध्यक्ष रमन डोंगरे ने कलेक्टर से मांगी 1.20 करोड़ की विकास निधि

ऑटो लाइट विवाद बना खूनी झगड़े की वजह, डोंगरगढ़ पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी तीन आरोपियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम, चाकू और ऑटो जब्त

Top News

धमतरी गांधी मैदान में किसान पंचायत पर विवाद, एक ही स्थान पर दो कार्यक्रमों का आयोजन

Nilesh Yadav

19-03-2025 12:55 PM

धमतरी – राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत की उपस्थिति में आयोजित होने वाली किसान पंचायत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह पंचायत गांधी मैदान में दोपहर 1:00 बजे बुधवार को प्रस्तावित है, जिसके लिए श्री घणाराम साहू ने पहले ही 6 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक, जिला धमतरी को अनुमति हेतु आवेदन दिया था।

हालांकि, इसी स्थान पर एक रात पहले सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य निर्माण कर्मचारी कल्याण मंडल के तहत संचालित कल्याण योजना से संबंधित एक अन्य कार्यक्रम तय कर दिया गया। इससे किसान पंचायत में शामिल होने वाले किसानों और आयोजकों में नाराजगी है।

किसान पंचायत के आयोजकों का कहना है कि पहले से अनुमति लिए गए कार्यक्रम के बावजूद, प्रशासन ने उसी स्थान पर सरकारी कार्यक्रम निर्धारित कर दिया, जिससे उनकी सभा प्रभावित हो सकती है। आयोजकों ने इसे अलोकतांत्रिक निर्णय बताते हुए आपत्ति जताई है।

वहीं, प्रशासन का कहना है कि दोनों आयोजनों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। पुलिस विभाग ने अभी तक किसी भी पक्ष को कार्यक्रम रद्द करने के निर्देश नहीं दिए हैं।

किसान पंचायत को लेकर पहले ही बड़ी संख्या में किसान और समर्थक गांधी मैदान में जुटने की तैयारी में हैं। ऐसे में, यदि स्थान परिवर्तन या कोई अन्य व्यवधान उत्पन्न हुआ, तो विरोध प्रदर्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

आयोजकों ने प्रशासन से अपील की है कि वे पहले से निर्धारित कार्यक्रम को प्राथमिकता दें और दूसरे कार्यक्रम के लिए कोई वैकल्पिक स्थान सुनिश्चित करें। वहीं, प्रशासन की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE