Latest News

rajnandgaon
हत्या की नीयत से किया चाकू से हमला — सोमनी पुलिस की तत्परता से 12 घंटे में आरोपी धराया


Nilesh Yadav
18-05-2025 09:53 PM
गांव के तालाब किनारे घटी वारदात, पुरानी रंजिश बनी खूनी हमला का कारण
राजनांदगांव | थाना सोमनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनगटा में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपी को सोमनी पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपनी सतर्कता और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है।
घटना दिनांक 17 मई की रात करीब 11 बजे की है, जब प्रार्थी थकेश कुमार मंडावी (उम्र 36 वर्ष), निवासी ग्राम मनगटा, अपने घर से बाहर शौच के लिए गांव के पैठू तालाब गया हुआ था। शौच से लौटते वक्त वह तालाब किनारे की पचरी पर बैठा था, तभी गांव के ही विजय निर्मलकर नामक युवक ने उसे देख लिया।
विजय ने पहले तो पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज शुरू की और फिर अचानक अपने पास रखे धारदार चाकू से थकेश कुमार के गले पर दो बार प्राणघातक वार कर दिया। घायल थकेश किसी तरह जान बचाकर चीख-पुकार करता हुआ ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचा और थाना सोमनी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्काल गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक 99/2025 धारा 296, 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपी की घेराबंदी की और 12 घंटे के भीतर उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में आरोपी विजय निर्मलकर ने अपराध स्वीकार करते हुए अपने मेमोरेण्डम कथन में वारदात में प्रयुक्त चाकू को घटना स्थल से बरामद करवाया। पुलिस ने विधिवत जप्ती कार्रवाई करते हुए आरोपी को आज दिनांक 18.05.2025 को माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन, उपनिरीक्षक विजय लाल साहू, आरक्षक दिनेश वर्मा (1135), लीलाराम साहू (1579), मनीष तिवारी (13), कालिचरण देशमुख (1138) तथा समस्त थाना स्टाफ की तत्परता और सूझबूझ प्रशंसनीय रही।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

rajnandgaon
अब डंडा-झंडा नहीं, संविधान का संघर्ष होगा, शिव शंकर सिंह गौर ने उठाई बस्तर की आवाज़, संवैधानिक आंदोलन की नई राह पर क़दम
BY Nilesh Yadav • 01-07-2025

Gandai
ग्वालियर से पकड़ा गया आदतन बदमाश, रेत माफिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई
BY Son kumar sinha • 01-07-2025
