अब डंडा-झंडा नहीं, संविधान का संघर्ष होगा, शिव शंकर सिंह गौर ने उठाई बस्तर की आवाज़, संवैधानिक आंदोलन की नई राह पर क़दम

ग्वालियर से पकड़ा गया आदतन बदमाश, रेत माफिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई

डॉ. परिहार का तबादला, कवर्धा में होगी नई पदस्थापना

Gandai

ग्वालियर से पकड़ा गया आदतन बदमाश, रेत माफिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई

Son kumar sinha

01-07-2025 02:14 PM

राजनांदगांव। मोहड़ नदी में अवैध रेत उत्खनन के लिए रैम्प बनाने पहुंचे जेसीबी चालक और उसके साथियों ने ग्रामीणों से मारपीट कर फायरिंग कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद फरार चल रहे आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और महिंद्रा एक्सयूवी 300 भी जब्त की गई है।

11 जून की शाम करीब सात बजे मोहड़ नदी किनारे रेत के अवैध कारोबार के लिए रैम्प तैयार किया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। इसी दौरान कार सवार 7-8 लोग मौके पर उतरे और ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर फायरिंग कर दी। घटना की रिपोर्ट पर बसंतपुर पुलिस ने बीएनएस और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 257/2025 कायम किया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में विशेष टीमें बनाई गईं। निरीक्षक एमन साहू, सायबर सेल प्रभारी विनय पम्मार, घुमका थाना प्रभारी बसंत बघेल, उप निरीक्षक कैलाश मरई और चिखली प्रभारी उमेश बघेल के नेतृत्व में गठित टीमों ने यूपी, नागपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और मुरैना सहित कई शहरों में दबिश दी।अब तक गिरफ्तार आरोपियों में जेसीबी चालक भगवती निषाद (दुर्ग), संजय रजक (राजनांदगांव), अभिनव तिवारी (सोमनी), अतुल सिंह तोमर, जितेन्द्र नारौलिया, अमन सिंह परिहार और अभय सिंह तोमर (सभी ग्वालियर) शामिल हैं, जिन्हें भोपाल से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।इसी कड़ी में फरार आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर (24 वर्ष), निवासी शताब्दीपुरम, महराजपुर, ग्वालियर को ग्वालियर से पकड़कर राजनांदगांव लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।

पुलिस रिकॉर्ड में कृष्णा उर्फ गोलू आदतन बदमाश है, जिसके खिलाफ ग्वालियर में मारपीट, धमकी, छेड़छाड़, बलवा और आर्म्स एक्ट के तहत पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल रेत माफिया गैंग के अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।



Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना

BY Nilesh Yadav26-06-2025
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?

Khairagarh

डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?

BY Nilesh Yadav29-06-2025
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया

Khairagarh

खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया

BY Nilesh Yadav29-06-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE