Latest News

rajnandgaon
शर्मसार:बेरहम व्यवस्था पर भड़के भूपेश बघेल...दर्द से तड़पती महिला को नहीं मिला इलाज", सुशासन’ की सच्चाई! आधी रात को गर्भवती को लौटाया",


Nilesh Yadav
02-05-2025 12:25 PM
राजनांदगांव : मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिला को इलाज से इनकार किए जाने की घटना ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है। बालोद जिले की लिकेश्वरी आर्थ (22) को मंगलवार देर रात जब प्रसव पीड़ा हुई, तो परिवारजन मितानिन के साथ उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने साफ मना कर दिया। डॉक्टर नहीं होने का हवाला देते हुए उसे किसी और अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई।
करीब दो घंटे तक महिला अस्पताल के बाहर दर्द से कराहती रही। आखिरकार परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार सुबह 3:59 बजे उसने बेटे को जन्म दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल अस्पताल प्रशासन बल्कि शासन की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “ये हाल उस राजनांदगांव का है जहां के विधायक डॉ. रमन सिंह हैं, जो 15 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। जहां से उनके पुत्र सांसद रहे हैं और आज भी भाजपा का सांसद है। अगर यहां का ये हाल है तो बाकी प्रदेश की कल्पना कीजिए। सुशासन तिहार का ढोंग रचने वाली विष्णुदेव सरकार को इस कुशासन के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। बेहद शर्मनाक! डूब मरो।”
चार गाइनो, छह ओटी – फिर भी इलाज से इनकार
मेडिकल कॉलेज में चार स्त्री रोग विशेषज्ञ पदस्थ हैं। डॉ. मीरा आसमी विभागाध्यक्ष हैं, जबकि डॉ. रत्ना रंगारी और डॉ. सिद्धि सैनी भी तैनात हैं। छह ऑपरेशन थिएटर की सुविधा के बावजूद गर्भवती महिला को इलाज नहीं मिल सका। सवाल ये है कि जब सारी सुविधाएं होने का दावा किया जाता है, तो आधी रात को मरीज को क्यों लौटाया गया?
जवाब मांगा जाएगा: प्रबंधन
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सफाई दी है कि "हमारे पास सभी आवश्यक सुविधाएं हैं, अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जानकारी लेकर जवाब मांगा जाएगा।" हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ऐसे मामले सामने आए हैं। स्थानीय लोग पहले भी शिकायत कर चुके हैं कि रात में मेडिकल कॉलेज मरीजों को नहीं लेता।
रातभर भटकता रहा पति, आठ किमी के लिए 1500 रु. वसूले
लिकेश्वरी के पति जीवन और मितानिन ने बताया कि नर्सों ने कहा– "डॉक्टर नहीं है, इलाज संभव नहीं, कहीं और ले जाइए।" इसके बाद जीवन पत्नी को लेकर इधर-उधर भटकता रहा। आखिरकार एक निजी वाहन मिला जिसने आठ किमी के लिए 1500 रुपये लिए। सुबह कंचनबाग के अस्पताल में भर्ती कर सकी महिला को राहत।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

rajnandgaon
अब डंडा-झंडा नहीं, संविधान का संघर्ष होगा, शिव शंकर सिंह गौर ने उठाई बस्तर की आवाज़, संवैधानिक आंदोलन की नई राह पर क़दम
BY Nilesh Yadav • 01-07-2025

Gandai
ग्वालियर से पकड़ा गया आदतन बदमाश, रेत माफिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई
BY Son kumar sinha • 01-07-2025
