Latest News

Khairagarh
महतारी वंदन’ को मिले नई रफ्तार, कुपोषण के खिलाफ रणनीति तेज, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश


Nilesh Yadav
14-05-2025 08:20 PM
खैरागढ़ : कलेक्टर इन्द्र जीत सिंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की गहन समीक्षा बैठक जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की जमीनी हकीकत, तकनीकी दिक्कतें और सुधार की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। खास फोकस रहा ‘महतारी वंदन योजना’ और पोषण ट्रैकर ऐप पर—जो वर्तमान समय में मातृ-शिशु कल्याण की रीढ़ बन चुके हैं।
बैठक में यह उजागर हुआ कि कई हितग्राहियों का डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) अब तक लंबित है, जिससे वे योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इस पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने दो टूक कहा—"इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।"
उन्होंने निर्देशित किया कि छूटे हुए हितग्राहियों की पहचान कर तत्काल उनका डीबीटी क्रियान्वित किया जाए। अधिकारियों को निर्देश मिला कि भुगतान में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित हो, ताकि योजना की सार्थकता बरकरार रहे।
बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप के संचालन की समीक्षा भी हुई। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि "गर्म भोजन और नाश्ते की एंट्री में आ रही विसंगतियाँ बेहद गंभीर हैं।" उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि फील्ड स्तर पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन की प्रविष्टियाँ सही और समय पर करें, जिससे पोषण कार्यक्रम की प्रभावशीलता बनी रहे।
खैरागढ़ परियोजना के तहत स्टंटिंग (लंबाई में कमी), वेस्टिंग (वजन में कमी) और अंडरवेट (कम वजन) जैसे कुपोषण संकेतकों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने ग्रोथ मॉनिटरिंग प्रक्रिया को और अधिक दक्ष बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कुपोषण के विरुद्ध जमीनी रणनीति को और ठोस करने की बात कही गई।
बैठक में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, खैरागढ़ एवं छुईखदान परियोजना अधिकारी, तथा समस्त सेक्टर सुपरवाइजर मौजूद रहे। कलेक्टर ने सभी से ‘समर्पण और संवेदनशीलता’ के साथ कार्य करने की अपील की।
Comments (0)
Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

CHHUIKHADAN
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर
BY GANGARAM PATEL • 13-05-2025

Khairagarh
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस
BY Nilesh Yadav • 12-05-2025

Khairagarh
महतारी वंदन’ को मिले नई रफ्तार, कुपोषण के खिलाफ रणनीति तेज, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

Khairagarh
पद्मा की कुंडलिया : डॉ. पद्मा साहू पर्वणी को तीसरी बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज मिली नई उपलब्धि
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025
