Latest News

Khairagarh
नगर पालिका की सामान्य सभा में गूंजे जनहित के सवाल, आरोप-प्रत्यारोप और तीखी बहस से गरमाया सदन


Nilesh Yadav
14-05-2025 04:57 PM
खैरागढ़। नगर पालिका खैरागढ़ की सामान्य सभा की बैठक मंगलवार को विवादों के बीच प्रारंभ हुई। बैठक की शुरुआत पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद सदन में जनप्रतिनिधियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया, जिससे सदन का माहौल गरमा गया।
नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने पूर्व बैठकों के प्रस्तावों की प्रगति पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाई मास्क लाइट समेत कई योजनाएं सिर्फ कागजों में सीमित हैं। उन्होंने कहा, "पहले भी प्रस्ताव पारित हुआ था लेकिन धरातल पर कार्य नहीं हुआ, आखिर इसकी जवाबदेही कौन लेगा?"
इस बीच वार्ड 11 के पार्षद रूपेन्द्र रजक ने विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन को टोका और कहा, "आपको सिर्फ सलाह देने का अधिकार है, ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं।" इस पर गुस्साए मनराखन देवांगन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पालिका अधिनियम की धाराओं का हवाला देते हुए कहा, "मैं कानून के दायरे में रहकर अपनी बात रख रहा हूं।"
'अटल परिसर' बना सियासी जंग का अखाड़ा
सभा के दौरान "अटल परिसर" के पंजीयन प्रस्ताव को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। सांसद प्रतिनिधि गुप्ता ने पूछा, "अगर अटल परिसर को लेकर पीआईसी में प्रस्ताव पारित हुआ है तो उसे सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।"
मनराखन देवांगन ने भावनात्मक लहजे में कहा, "अटल जी भारत रत्न हैं, उनके नाम पर लुका-छुपी करना गलत है। हम भारत रत्न का सम्मान करते हैं, इसे राजनीति से दूर रखा जाए।"
पार्षद विनय देवांगन ने सुलह की कोशिश करते हुए कहा, "हम सब मिलकर काम करेंगे।" लेकिन जवाब में पार्षद दिलीप लहरे ने कटाक्ष किया, "ऐसे वादे पहले भी हुए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। कथनी और करनी में फर्क साफ नजर आता है।"
'जनहित से दूर किया जा रहा भाजपा पार्षदों को' – पुरषोत्तम वर्मा
पार्षद पुरषोत्तम वर्मा ने कहा कि जनहित के मुद्दों से भाजपा पार्षदों और अध्यक्ष को जानबूझकर दूर रखा जा रहा है, जिससे कार्यों में पारदर्शिता नहीं है।
'जनता का पैसा है, बाप की जागीर नहीं' – पार्षद चंद्रशेखर यादव
पार्षद चंद्रशेखर यादव ने तीखा हमला करते हुए कहा, "जनता का पैसा जनता के लिए है, यह किसी के बाप की जागीर नहीं है। सीएमओ साहब आपके कार्यकाल में पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। नियमों का पालन होना चाहिए और भविष्य में ऐसी गतिविधियां दोहराई नहीं जानी चाहिए।"
करीब 40 मिनट तक पुराने कामों को लेकर हुए सवाल-जवाब, आरोप-प्रत्यारोप और गर्मागर्म बहस के बाद सामान्य सभा की बैठक औपचारिक रूप से आगे बढ़ पाई।
समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर
BY GANGARAM PATEL • 13-05-2025

Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

Khairagarh
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस
BY Nilesh Yadav • 12-05-2025

Khairagarh
महतारी वंदन’ को मिले नई रफ्तार, कुपोषण के खिलाफ रणनीति तेज, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

Khairagarh
पद्मा की कुंडलिया : डॉ. पद्मा साहू पर्वणी को तीसरी बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज मिली नई उपलब्धि
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025
