छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक पुनर्संरचना : तहसीलदार प्रीतम सिंह चौहान बने डिप्टी कलेक्टर

एचआईवी जागरूकता अभियान तेज, प्रशासन से मिला सहयोग, कमजोर वर्गों को जोड़ रहे स्वास्थ्य सेवाओं से

जुड़वा प्रतिभाओं का कमाल: शिक्षा के क्षेत्र में डोंगरगढ़ की बेटियों ने रचा कीर्तिमान

CHHUIKHADAN

खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

GANGARAM PATEL

13-05-2025 01:14 PM

लापरवाही बनी मौत की वजह, जांच में जुटी पुलिस, गांव में पसरा मातम

खैरागढ़। सुबह की पहली किरण के साथ खेत की ओर बढ़ते कदम और उसी रास्ते पर दौड़ती मौत की रफ्तार—कुटेली कला गांव के एक परिवार के सपनों को रौंदते हुए निकल गई।

मंगलवार सुबह करीब 7 बजे की बात है। 24 वर्षीय हिमांचल वर्मा पिता मनहरण वर्मा रोज की तरह अपने खेत की ओर जा रहा था। मगर किसे पता था कि यह उसकी आखिरी सुबह होगी। छुईखदान से रायपुर की ओर जा रही लोधी ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल छुईखदान थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सवागर भेजा।

गांव में पसरा मातम, हर आंख नम

हिमांचल वर्मा का परिवार एक सामान्य किसान परिवार है। बेटा हर दिन की तरह खेत जा रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची चारों ओर मातम पसर गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई स्तब्ध है—एक मेहनती युवा यूं सड़क पर दम तोड़ देगा किसी ने सोचा भी नहीं था।

हादसे के बाद भड़का गुस्सा, उठी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद आक्रोश साफ देखा गया। उनका कहना है कि सुबह-सुबह चलने वाली बसें बेलगाम रफ्तार से दौड़ती हैं। सड़कों पर कोई निगरानी नहीं, कोई ट्रैफिक कंट्रोल नहीं। ऐसे में हादसों की आशंका बनी ही रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर चल रही बसों पर सख्त निगरानी रखी जाए और तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग पर रोक लगाई जाए।

बस को धमधा पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर हिरासत में

छुईखदान थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली कि बस ने युवक को टक्कर मारी है और रायपुर की ओर भाग रही है उन्होंने तत्काल धमधा थाना पुलिस को जानकारी दी। धमधा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेराबंदी कर बस और चालक दोनों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल बस मालिक और ड्राइवर से पूछताछ जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



GANGARAM PATEL

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

BY GANGARAM PATEL 13-05-2025
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस

Khairagarh

घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस

BY Nilesh Yadav12-05-2025
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?

Khairagarh

साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?

BY Nilesh Yadav14-05-2025
Latest News

GANGARAM PATEL

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE