Latest News

rajnandgaon
पुलिस की बड़ी कामयाबी — चाकूबाजी कर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी समेत दो अपचारी बालक गिरफ्तार


Nilesh Yadav
30-04-2025 05:52 PM
राजनांदगांव, 30 अप्रैल 2025 |जिले की सोमनी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तेज कार्रवाई करते हुए चाकू मारकर लूटपाट करने वाले एक शातिर आरोपी और दो अपचारी बालकों को धर दबोचा है। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, एक सफेद रंग की एक्टिवा (क्रमांक CG 04 LC 6488), लूट की रकम और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
घटना 27 अप्रैल की रात की है, जब हलवाई का काम करने राजनांदगांव आए ग्राम मनकी निवासी हंसराज मेश्राम अपने कार्य के पश्चात ई-रिक्शा से मनकी पहुंचे और फिर देर रात पैदल दुर्ग की ओर रवाना हुए। जैसे ही वे ठाकुरटोला नाला के पास पहुंचे, तीन अज्ञात युवक सफेद स्कूटी पर आए और उन्हें जबरन रोककर मारपीट की। आरोपियों ने चाकू से प्रार्थी की जांघ में हमला किया और उनका बैग, मोबाइल फोन तथा उसमें रखे 2000 रुपये नकद और आधार कार्ड लूटकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 309(4), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धनेन्द्र साहू नामक युवक और उसके दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि वे उर्स मेला देखने के लिए राजनांदगांव आए थे और इसी दौरान रास्ते में एक व्यक्ति को देखकर लूट की योजना बनाई।
उन्होंने यह भी बताया कि लूटी गई रकम में से 1050 रुपये खाने-पीने में खर्च कर दिए गए, शेष रकम आपस में बांट ली गई।
इसके अलावा आरोपियों ने राजनांदगांव से लौटते समय पार्रीनाला के पास एक ट्रक को रुकवाकर उसके ड्राइवर के साथ भी मारपीट और चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन मौके पर भीड़ इकट्ठा हो जाने से वे फरार हो गए।
आरोपी धनेन्द्र साहू की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक्टिवा, चाकू, लूट की शेष रकम ₹350, एक मोबाइल फोन और ₹600 नकद जब्त किए हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना सोमनी से निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, प्रधान आरक्षक डूलेश्वर साहू, हेमंत अनंत, आरक्षक सहबाज सिद्दीकी तथा राजनांदगांव साइबर सेल टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

rajnandgaon
अब डंडा-झंडा नहीं, संविधान का संघर्ष होगा, शिव शंकर सिंह गौर ने उठाई बस्तर की आवाज़, संवैधानिक आंदोलन की नई राह पर क़दम
BY Nilesh Yadav • 01-07-2025

Gandai
ग्वालियर से पकड़ा गया आदतन बदमाश, रेत माफिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई
BY Son kumar sinha • 01-07-2025
