अब डंडा-झंडा नहीं, संविधान का संघर्ष होगा, शिव शंकर सिंह गौर ने उठाई बस्तर की आवाज़, संवैधानिक आंदोलन की नई राह पर क़दम

ग्वालियर से पकड़ा गया आदतन बदमाश, रेत माफिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई

डॉ. परिहार का तबादला, कवर्धा में होगी नई पदस्थापना

Top News

धमतरी गांधी मैदान में किसान पंचायत पर विवाद, एक ही स्थान पर दो कार्यक्रमों का आयोजन

Nilesh Yadav

19-03-2025 12:55 PM

धमतरी – राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत की उपस्थिति में आयोजित होने वाली किसान पंचायत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह पंचायत गांधी मैदान में दोपहर 1:00 बजे बुधवार को प्रस्तावित है, जिसके लिए श्री घणाराम साहू ने पहले ही 6 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक, जिला धमतरी को अनुमति हेतु आवेदन दिया था।

हालांकि, इसी स्थान पर एक रात पहले सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य निर्माण कर्मचारी कल्याण मंडल के तहत संचालित कल्याण योजना से संबंधित एक अन्य कार्यक्रम तय कर दिया गया। इससे किसान पंचायत में शामिल होने वाले किसानों और आयोजकों में नाराजगी है।

किसान पंचायत के आयोजकों का कहना है कि पहले से अनुमति लिए गए कार्यक्रम के बावजूद, प्रशासन ने उसी स्थान पर सरकारी कार्यक्रम निर्धारित कर दिया, जिससे उनकी सभा प्रभावित हो सकती है। आयोजकों ने इसे अलोकतांत्रिक निर्णय बताते हुए आपत्ति जताई है।

वहीं, प्रशासन का कहना है कि दोनों आयोजनों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। पुलिस विभाग ने अभी तक किसी भी पक्ष को कार्यक्रम रद्द करने के निर्देश नहीं दिए हैं।

किसान पंचायत को लेकर पहले ही बड़ी संख्या में किसान और समर्थक गांधी मैदान में जुटने की तैयारी में हैं। ऐसे में, यदि स्थान परिवर्तन या कोई अन्य व्यवधान उत्पन्न हुआ, तो विरोध प्रदर्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

आयोजकों ने प्रशासन से अपील की है कि वे पहले से निर्धारित कार्यक्रम को प्राथमिकता दें और दूसरे कार्यक्रम के लिए कोई वैकल्पिक स्थान सुनिश्चित करें। वहीं, प्रशासन की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना

BY Nilesh Yadav26-06-2025
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?

Khairagarh

डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?

BY Nilesh Yadav29-06-2025
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया

Khairagarh

खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया

BY Nilesh Yadav29-06-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE