Latest News

dongargarh
डोंगरगढ़ में निकली भव्य रथ यात्रा युवाओं ने किया स्वागत, पुष्पवर्षा से गूंजे मार्ग


Son kumar sinha
27-06-2025 06:42 PM
डोंगरगढ़। धर्मनगरी डोंगरगढ़ में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाली गई। रथ को सुंदर पुष्पों और झालरों से सजाया गया, तत्पश्चात भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा को रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए, रथ पर पुष्पवर्षा की गई और भक्तों ने आरती कर पूजा अर्चना की। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रथ यात्रा महावीर मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर ओवरब्रिज, थाना चौक, बस स्टैंड, भगत सिंह चौक, श्री हनुमान चौक, सब्जी मंडी, हाई स्कूल चौक, बिंदल गली, बुधवारी पारा, रेलवे चौक, टॉकीज चौक, जयस्तंभ चौक, गोल बाजार होते हुए पुनः महावीर मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रथयात्रा में ग्राम गाजमर्रा के ग्रामीणों द्वारा लगातार तीन पीढ़ियों से सेवा दी जा रही है। इस वर्ष भी ग्रामवासियों ने रथ सज्जा, सेवा व्यवस्था और वितरण कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई। नगर भ्रमण के दौरान युवाओं का विशेष उत्साह देखने को मिला। विभिन्न चौक-चौराहों पर रथ का स्वागत कर स्वल्पाहार व जलपान का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। रथ यात्रा में महावीर मंदिर के महंत श्री साकेत बिहारीदास, महंत श्याम सुंदर दास, पं. आशीष शुक्ला, श्रेयस भैया, चंदन वैष्णव, रामजी तराने, हनी गुप्ता, रजत देशपांडे, हिमांशु गुप्ता, शुभम निर्मलकर, गोलू चौधरी, कमल किशोर शर्मा, अभिषेक साहू, पुष्प तराने, वरुण अग्रवाल, ओम देशमुख, शुभम देशमुख, पमु नामदेव, राजा अवधिया, आशु सेन, पिंकू राजपूत, सुजल सेन, वेदनस ताम्रकार, युवराज सिंह, ओम अग्रवाल, प्रवीण नामदेव, गोविंद यादव, इशांत राजपूत, एकेश राजपूत, आशु घिन्दौड़े, शिवम यादव, प्रिंस नामदेव, आयु नामदेव, हिमांशु शुक्ला, हरि साहू, तेजस नामदेव सहित बड़ी संख्या में युवा सहभागी बने।ग्राम गाजमर्रा से छगन लाल, गंगाराम बखरू, सुनील, मन्नु, जय प्रकाश, रामप्रसाद, मनोज, कृष्णा, हरिचंद, जयप्रकाश, दुर्गा प्रसाद, वैभव सिंह ठाकुर, मंहगू, सुखराम, जगदीश सहित अनेक ग्रामीणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

rajnandgaon
अब डंडा-झंडा नहीं, संविधान का संघर्ष होगा, शिव शंकर सिंह गौर ने उठाई बस्तर की आवाज़, संवैधानिक आंदोलन की नई राह पर क़दम
BY Nilesh Yadav • 01-07-2025

Gandai
ग्वालियर से पकड़ा गया आदतन बदमाश, रेत माफिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई
BY Son kumar sinha • 01-07-2025
