Latest News

Khairagarh
छत पर बिजलीघर, घर में उजियारा – सूर्यघर योजना से बदली जिंदगी


Nilesh Yadav
28-06-2025 03:41 PM
खैरागढ़ - प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के सैकड़ों परिवारों की जिंदगी में उजाला भर दिया है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से घर-घर सोलर प्लांट लग रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में भारी कमी आई है। खास बात यह है कि अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 30 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी का ऐलान कर इस योजना को और रफ्तार दे दी है। खैरागढ़ नगर की श्रीमती भारती सिंह ने अपने मकान की छत पर 10 किलोवाट का ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट लगाया है। उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिली। भारती सिंह ने बताया कि इससे बिजली बिल में करीब 75 फीसदी तक की बचत हो रही है और घर में बिना रुकावट साफ-सुथरी बिजली मिल रही है। इसी तरह गंजीपारा निवासी शिवादित्य सिंह ने 5 किलोवाट का संयंत्र लगाया है। उनका कहना है कि सब्सिडी की वजह से प्लांट की कीमत काफी कम पड़ी और अब उनका बिजली खर्च लगभग खत्म हो गया है। अमलीपारा वार्ड निवासी नीलांबर सिंह ने 4 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाकर बिजली के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देने की बात कही। वहीं नगर के मनीष अग्रवाल ने भी 5 किलोवाट का सौर संयंत्र लगाया है। उन्होंने बताया कि इससे बिजली की गुणवत्ता सुधरी है और बिल में भी बड़ी राहत मिली है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता श्री अशोक कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में एक, दो और तीन किलोवाट के संयंत्र पर क्रमशः 30 हजार, 60 हजार और 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। एक किलोवाट के सोलर संयंत्र से हर महीने लगभग 120 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है, जबकि तीन किलोवाट संयंत्र से यह संख्या 360 यूनिट तक पहुंच जाती है। उन्होंने बताया कि संयंत्र पर केंद्र सरकार 25 साल की वारंटी देती है और अधिकृत वेंडर पांच साल तक मुफ्त संधारण (मेंटेनेंस) करेंगे। उपभोक्ता pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर पंजीयन कर, मंजूरी के बाद अधिकृत वेंडर से संयंत्र लगवाते हैं। नेट मीटरिंग की प्रक्रिया पूरी होने और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के खाते में जमा हो जाती है।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

rajnandgaon
अब डंडा-झंडा नहीं, संविधान का संघर्ष होगा, शिव शंकर सिंह गौर ने उठाई बस्तर की आवाज़, संवैधानिक आंदोलन की नई राह पर क़दम
BY Nilesh Yadav • 01-07-2025

Gandai
ग्वालियर से पकड़ा गया आदतन बदमाश, रेत माफिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई
BY Son kumar sinha • 01-07-2025
