Latest News

BALOD
गरुड़ साय मंडावी को गोंड समाज संभागीय महासभा ने किया सम्मानित, विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में स्थान पाकर समाज और जिले का बढ़ाया गौरव


pankaj JAIN
11-03-2025 07:12 PM
बालोद (डौंडी लोहारा) – जिले के वनांचल ग्राम अरजपुरी के होनहार छात्र गरुड़ साय मंडावी ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में एम.एससी. बॉटनी (M.Sc. Botany) के चौथे सेमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के टॉप 10 विद्यार्थियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर न केवल अपने परिवार, गांव और जिले बल्कि पूरे आदिवासी गोंड समाज को गौरवान्वित किया। गरुड़ साय मंडावी, पिता स्व. दूरपत साय मंडावी, ने डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज, डोंगरगांव से एम.एससी. (बॉटनी) की पढ़ाई की और अपनी मेहनत व लगन से यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस सफलता पर गोंड समाज ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
संभागीय महासभा ने किया गरुड़ साय मंडावी का सम्मान
गरुड़ साय मंडावी की इस अभूतपूर्व सफलता पर गोंड (आदिवासी) समाज संभागीय महासभा द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह में गणमान्य रहे उपस्थित
संभागीय महासभा संरक्षक श्री जगतराम सलाम, हिरेश सिंह घावड़े, अध्यक्ष नरेंद्र नेताम, महासचिव श्री तुकाराम कोर्राम, सचिव कुमार कोरेटी, सह सचिव नीतराम पुरामे, मीडिया प्रभारी श्री श्याम सिंह नेताम, इस्तरी महाराष्ट्र ब्लॉक अध्यक्ष बाबूराव हिड़को, छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष मान साय बोगा, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुखराम वट्टी, खड़गांव ब्लॉक अध्यक्ष श्री संतुराम मंडावी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विशनाथ सिंह गोटा, डौंडी लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार कचलम इसके अलावा समाज के अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु इस गौरवपूर्ण अवसर के साक्षी बने।
समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा बने गरुड़ साय मंडावी
गरुड़ साय मंडावी की यह उपलब्धि समाज के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी है। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि मेहनत, संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी व्यक्ति अपनी मंजिल हासिल कर सकता है। गोंड समाज ने गरुड़ साय मंडावी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि वे आगे भी इसी तरह समाज और जिले का नाम रोशन करते रहेंगे।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
जंगल की गोद से निकलीं ‘सोने’ सी सब्जियाँ, फूटू का स्वाद, महंगाई भी नहीं रोक पा रही चाहत
BY Nilesh Yadav • 30-06-2025

Khairagarh
खबर का असर! पुराना टीबी हॉस्पिटल बनेगा नये रूप मे, राजस्व अमला पहुँचा, डिस्मेंटल की तैयारी
BY Nilesh Yadav • 30-06-2025
