Latest News

Khairagarh
खैरागढ़ में बढ़ते अपराध पर विधायक प्रतिनिधि का फूटा गुस्सा, बोले – प्रशासन और सरकार नशे की गर्त में ढकेल रही है ज़िला


Nilesh Yadav
27-06-2025 02:58 PM
खैरागढ़। छुईखदान में आयोजित कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने मंच से सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "केसीजी जिला आज अपराध का गढ़ बन चुका है।" दिनदहाड़े हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन शासन-प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग चुप्पी साधे हुए हैं।
मनराखन देवांगन ने कहा कि शासन की नाकामी के चलते आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। सरकार जानबूझकर युवाओं को नशे में धकेल रही है ताकि वे शिक्षा से वंचित रहें और सवाल पूछने की ताकत खो बैठें। 25 जून को धरना प्रदर्शन था और एक दिन बाद 26जून को ग्राम खैरबना में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या ने जिले की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय मोहनी साहू के रूप में हुई है जो दो बच्चों की मां थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की गर्दन और सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने एक बार फिर जिला पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में अपराध बेलगाम है और प्रशासन बेपरवाह। उन्होंने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। मनराखन देवांगन ने कहा कि खैरागढ़ को सरकार ने शराब की गढ़ बना दिया है। फल दुकानों में शराब बिक रही है। अतरिया, जालबांधा, पांडादाह, छुईखदान, उदयपुर जैसे गांवों में शराब की गंगा बह रही है। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है, और सरकार आंख मूंदे बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार युवाओं को नशे में डुबोने का षड्यंत्र रच रही है ताकि वे पढ़ाई से दूर हो जाएं, क्योंकि शिक्षा सवाल करती है और शराब इंसान को मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बनाती है।अपने तीखे बयान में उन्होंने कहा कि खैरागढ़ जिला तो बन गया लेकिन विकास नहीं हुआ। सिर्फ अपराध बढ़े हैं। प्रशासन सरकार की मानसिकता के अनुसार ही काम कर रहा है। अब समय आ गया है कि जनता इस साजिश को समझे और आवाज़ बुलंद करे।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

rajnandgaon
अब डंडा-झंडा नहीं, संविधान का संघर्ष होगा, शिव शंकर सिंह गौर ने उठाई बस्तर की आवाज़, संवैधानिक आंदोलन की नई राह पर क़दम
BY Nilesh Yadav • 01-07-2025

Gandai
ग्वालियर से पकड़ा गया आदतन बदमाश, रेत माफिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई
BY Son kumar sinha • 01-07-2025
