अब डंडा-झंडा नहीं, संविधान का संघर्ष होगा, शिव शंकर सिंह गौर ने उठाई बस्तर की आवाज़, संवैधानिक आंदोलन की नई राह पर क़दम

ग्वालियर से पकड़ा गया आदतन बदमाश, रेत माफिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई

डॉ. परिहार का तबादला, कवर्धा में होगी नई पदस्थापना

Top News

कवर्धा फिर जल उठा! सोते बुजुर्ग को जिंदा जलाया, तीन दिन में तीसरी दिल दहला देने वाली वारदात

Nilesh Yadav

04-06-2025 04:03 PM

कवर्धा। कबीरधाम जिले का कवर्धा एक बार फिर जल उठा है—इस बार सचमुच। इंसानियत को झकझोर देने वाली घटनाओं की कड़ियाँ जैसे टूटने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सिंघनपुरी गांव में देर रात घर के बाहर सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग झड़ी साहू को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। जलते हुए शरीर की चीखें गांव की नींद तोड़ने के लिए काफी थीं लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस अमानवीय घटना ने न सिर्फ गांव में दहशत फैलाई है बल्कि पूरे जिले को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है—क्या कवर्धा में कानून का डर खत्म हो चुका है?

सोते-सोते मौत की आग में झुलसा इंसानियत का चेहरा

जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग झड़ी साहू बीती रात अपने घर के बाहर सो रहे थे। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। लपटें उठीं, धुआँ फैला और बुजुर्ग की चीखों से गांव थर्रा उठा—but it was too late. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक झड़ी साहू की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

पुलिस जांच में जुटी, पर जवाब अधूरा

घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पर जिस तरह एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, उसने पुलिस की भूमिका और कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

तीन दिन, तीन घटनाएं, एक डर

कवर्धा में यह तीन दिन में तीसरी घटना है, जिसने आम लोगों में भय और असुरक्षा की भावना भर दी है। कहीं न कहीं यह संकेत है कि जिला एक बार फिर ‘आग’ की गिरफ्त में है—कभी सांप्रदायिक तनाव की, कभी बदले की आग की, और अब एक वृद्ध की निर्मम हत्या से भड़की नफरत की आग।

कवर्धा अग्निकांड’ की गूंज फिर से

यह घटना सितंबर 2024 के बहुचर्चित ‘कवर्धा अग्निकांड’ की याद ताजा कर देती है, जब लोहारीडीह गांव में ग्रामीणों ने उपसरपंच के घर को आग के हवाले कर दिया था। तब भी एक व्यक्ति को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। उस समय भी पुलिस को गांव में घुसने से रोका गया था और पथराव जैसी घटनाएं हुई थीं।

कवर्धा का यह बदलता चेहरा सिर्फ घटनाएं नहीं, समाज में पनपते असुरक्षा और अविश्वास के बीज हैं। जब तक दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, जब तक कानून का भय फिर से कायम नहीं होगा, तब तक इस ‘आग’ की लपटें न जाने और कितनी जिंदगियां निगल जाएंगी।


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना

BY Nilesh Yadav26-06-2025
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?

Khairagarh

डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?

BY Nilesh Yadav29-06-2025
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया

Khairagarh

खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया

BY Nilesh Yadav29-06-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE