पर्यावरण और जल बचाने सड़कों पर उतरे स्काउट-गाइड, निकाली साइकिल रैली

खम्हारडीह में बिजली तार टूटने से पैरावट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान

डोंगरगढ़ में 'फुले' फिल्म का अदृश्य प्रदर्शन: न पोस्टर, न बैनर... फिर भी थिएटर हाउसफुल!

Top News

कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, पुलिस की सतर्कता से टली अफरातफरी

Nilesh Yadav

16-04-2025 08:28 PM

कवर्धा : कबीरधाम जिले के प्रशासनिक तंत्र को बुधवार को उस समय अलर्ट मोड में आना पड़ा, जब जिला कलेक्टर कार्यालय के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर एक खौफनाक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ। मेल में दावा किया गया था कि कार्यालय परिसर को RDX जैसे घातक विस्फोटक से दोपहर 2:30 बजे तक उड़ा दिया जाएगा। यह सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाल दिया गया।

आशंका के बाद सक्रिय हुआ सुरक्षा तंत्र

जैसे ही धमकी की जानकारी सामने आई, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS), स्नीफर डॉग यूनिट, थाना कवर्धा पुलिस, LMV और QRT टीम को त्वरित रूप से मौके पर रवाना किया। कलेक्टर परिसर को तुरंत खाली कराया गया और आम नागरिकों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई।

वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद संभाली मोर्चा

घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं मोर्चा संभाला और संपूर्ण जांच अभियान की निगरानी की। बम विशेषज्ञों और खोजी कुत्तों की मदद से कार्यालय परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई।

जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु

करीब दो घंटे चले तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि कलेक्टर कार्यालय परिसर में कहीं भी कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली।

फर्जी मेल से फैलाने की कोशिश की गई दहशत

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि धमकी भरा मेल पूर्णतः भ्रामक, फर्जी और जनमानस में दहशत फैलाने का प्रयास मात्र था। कबीरधाम पुलिस ने तत्काल साइबर सेल को सक्रिय करते हुए मेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। मेल भेजने वाले का IP ऐड्रेस ट्रेस किया जा रहा है और डिजिटल सबूतों का गहन विश्लेषण जारी है।

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शांति व्यवस्था भंग करने, अफवाह फैलाने और प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न करने की मंशा रखने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जनता से की गई अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस प्रकार की घटनाएं समाज में अव्यवस्था फैलाने की साजिश हो सकती हैं, जिन्हें नाकाम करने के लिए जनसहयोग आवश्यक है।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE