Latest News

Khairagarh
PM SHRI विद्यालय खैरागढ़:10 दिवसीय समर कैंप, रचनात्मकता, कौशल और संस्कारों से गूंज उठा विद्यालय परिसर


Nilesh Yadav
27-05-2025 09:56 AM
खैरागढ़ : PM SHRI डॉ. पदुम लाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय विद्यालय, खैरागढ़ में चल रहे 10 दिवसीय समर कैंप 2025 का समापन समारोह सोमवार को हर्षोल्लास और गौरव के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों और उत्साही भागीदारी ने सबका मन मोह लिया।
समारोह की मुख्य अतिथि रहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा चंद्राकर। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री लालजी द्विवेदी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष शशांक ताम्रकार, रज्जाक खान और श्री विनय देवांगन मंचासीन थे।
समर कैंप में कला, संगीत, नृत्य, योग, खेल, विज्ञान, नवाचार, नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक समरसता तथा वीडियो-फोटो एडिटिंग जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। बच्चों ने इन कार्यशालाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती गिरिजा चंद्राकर ने बच्चों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा, आज के ये नन्हे कलाकार ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। PM SHRI विद्यालय का यह शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में अनुकरणीय पहल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री लालजी द्विवेदी ने कहा, “PM SHRI योजना का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन कौशल और सृजनात्मक सोच को भी बढ़ावा देना है। यह समर कैंप इसी दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
शाला विकास समिति अध्यक्ष शशांक ताम्रकार ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा, “PM SHRI योजना के माध्यम से मिले इस अवसर ने बच्चों की छुपी प्रतिभा को उजागर किया है। अगले वर्ष इस शिविर की अवधि बढ़ाने के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से केंद्र सरकार से अनुरोध करूंगा।
समर कैंप के समन्वयक अनुराग सिंह, सुरेश गुनी, आशीष मिश्रा और श्रीमती शालिनी सिंह ने शिक्षकों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की मुस्कान ही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
Comments (0)
Khairagarh
खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी फैली, तीन दिन पहले गांव के पास घूमते देखा गया था युवक
BY Nilesh Yadav • 27-05-2025

Khairagarh
मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घाटी में गिरा, युवक की दर्दनाक मौत
BY Nilesh Yadav • 22-05-2025

Khairagarh
शराब भट्टी के पास युवक पर चाकू से हमला, घायल अस्पताल में भर्ती
BY Nilesh Yadav • 22-05-2025

CHHUIKHADAN
सुशासन तिहार के तृतीय चरण में समाधान शिविर का आयोजन : हितग्राहियों को मिले विविध लाभ
BY Kailash chaturvedi • 29-05-2025

Khairagarh
आसमान से आई आफत: खैरागढ़ में आकाशीय बिजली ने ली चैन की सांस, दो गांवों के 4 लोग झुलसे
BY Nilesh Yadav • 28-05-2025
