Latest News

Khairagarh
सतनामी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2025 : समाज को नई दिशा देने की पहल


Nilesh Yadav
25-03-2025 11:15 AM
राजनांदगांव। सतनामी समाज के युवक-युवतियों को वैवाहिक संबंधों के लिए एक मंच प्रदान करने हेतु "युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2025" का भव्य आयोजन 23 मार्च 2025 को राजनांदगांव के गुरु घासीदास भवन, गुरु घासीदास चौक, नंदई रोड में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम समाज में नए संबंधों को प्रोत्साहित करने, वैवाहिक निर्णय को सुलभ बनाने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के महान संत गुरु बाबा घासीदास जी की आरती से किया गया, जिसके बाद सामाजिक बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस वर्ष 122 प्रतिभागियों ने पंजीयन कर सम्मेलन में भाग लिया और अपने परिचय के माध्यम से समाज के सामने अपनी योग्यताओं को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित एवं विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं सूर्य कुमार खिलाड़ी, युवराज ढ़ीडहेर, खुमान देशलहरे, डॉ. चंद्रशेखर खरे (कृषि वैज्ञानिक, जांजगीर-चांपा) श्रीमती केवरा विजय राय, कलेश्वर सांडे, श्रीमती प्रतिभा बंजारे, ऋषि राज खरे, राजेंद्र भारती, देशफिरंता कौशिक आयोजन समिति की सक्रिय भागीदारी कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य थे नरेंद्र राय, किसनदास जोशी, विनोद गेंड्रे, खिलेश बंजारे,
कार्यक्रम के प्रभावी संचालन में युवा संचालकों की टीम ने विशेष योगदान दिया, जिसमें शामिल थे मनीष भारती, कुलदीप देशलहरे, मिस नेहा साहू
इस अवसर पर मिनी माता कल्याणी महिला मंडल की सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे और आयोजन में सहयोग दिया। उपस्थित सदस्यों में शामिल थीं शकुंतला कौशिक, माहेश्वरी गोयल, विमला बंजारे, प्रतिमा कुर्रे, लक्ष्मी पात्रे, अनीता राय, सरिता जोशी, संतोषी भारती, कमला कौशिक, गंगा सोनवानी, नीतू खरे
युवा शक्ति ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसे सफल बनाया। आयोजक समिति की युवा टीम में शामिल थे कितांश बंजारे, गौरव राय, राज खरे, कृष गेंड्रे, दिनेश मार्कण्डेय, चेतन टंडन, प्रियांशु राय, खोजन राय, देवा गेंड्रे, हेमू कौशिक इसके अलावा जिले भर से कई सहयोगी युवा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिनमें प्रमुख नाम हैं डायमंड कोठलेे, अभिषेक पाटिला, अमन महिलांगे, रूपेश पाटिला, रूपेश महिलकर, ललित चेलक, ईश्वर बंजारे, अजित महिपाल, विनोद सांडे, दानेश्वर सिरमौर, किशोर लहरे, अर्जुन टंडन, सौरभ बघेल, महावीर देशलहरे
यह सम्मेलन न केवल युवक-युवतियों को उनके लिए उपयुक्त जीवनसाथी चुनने का मंच प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक एकता और समरसता को भी मजबूत करता है। इस आयोजन से समाज में वैवाहिक संबंधों को सरल और पारदर्शी बनाने का एक सशक्त प्रयास किया गया है।
आयोजकों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
जंगल की गोद से निकलीं ‘सोने’ सी सब्जियाँ, फूटू का स्वाद, महंगाई भी नहीं रोक पा रही चाहत
BY Nilesh Yadav • 30-06-2025

Khairagarh
खबर का असर! पुराना टीबी हॉस्पिटल बनेगा नये रूप मे, राजस्व अमला पहुँचा, डिस्मेंटल की तैयारी
BY Nilesh Yadav • 30-06-2025
