सुशासन तिहार के तृतीय चरण में समाधान शिविर का आयोजन : हितग्राहियों को मिले विविध लाभ

आसमान से आई आफत: खैरागढ़ में आकाशीय बिजली ने ली चैन की सांस, दो गांवों के 4 लोग झुलसे

समस्या समाधान के वादों पर टिका सुशासन तिहार: ढाबा शिविर में 5800 आवेदन, लेकिन क्या हर गांव तक पहुँचेगी विकास की रोशनी?

Khairagarh

रेत से लदी दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Nilesh Yadav

27-05-2025 08:35 PM

खैरागढ़। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा एक बार फिर खैरागढ़-धमधा मार्ग पर देखने को मिला। मंगलवार सुबह जोरातराई चौक के पास रेत से भरे दो भारी वाहनों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन सौभाग्य से दोनों चालकों की जान बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खैरागढ़ की ओर से आ रहा ट्रक (सीजी 04 एचआर 6994) और धमधा की दिशा से बाजार अतरिया जा रहा रेत से भरा वाहन (सीजी 07 सीएल 7574) एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए।

हर दो दिन में हादसे, फिर भी प्रशासन चुप!

यह मार्ग अब 'दुर्घटनाओं की सड़क' बन चुका है। आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद यहां न तो स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। नतीजतन, भारी वाहनों की तेज रफ्तार से आम लोगों की जान हर पल खतरे में है।

112 वाहन मौके पर, जांच शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही 112 पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन लोगों का कहना है कि जांच और कागजी कार्रवाई के बाद भी मूल समस्या जस की तस बनी हुई है।

"किस बात का इंतजार है प्रशासन को?" - ग्रामीण

स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीण कमल साहू ने कहा, "हम सालों से स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे और मौतों का इंतजार कर रहा है?"

बढ़ता दबाव, बढ़ता खतरा

यह सड़क न केवल खैरागढ़-धमधा को, बल्कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से लेकर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र तक को रायपुर से जोड़ती है। ऐसे में भारी वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है। सड़क की खराब हालत और बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए अब स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड और ट्रैफिक बैरियर लगाना बेहद जरूरी हो गया है।

समय रहते नहीं चेता प्रशासन, तो बढ़ेगा संकट

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन अब भी नहीं जागा, तो आने वाले समय में यह मार्ग और भी ज्यादा जानलेवा साबित हो सकता है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द स्थायी सुरक्षा उपायों की मांग की है।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी फैली, तीन दिन पहले गांव के पास घूमते देखा गया था युवक

BY Nilesh Yadav27-05-2025
मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घाटी में गिरा, युवक की दर्दनाक मौत

Khairagarh

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घाटी में गिरा, युवक की दर्दनाक मौत

BY Nilesh Yadav22-05-2025
शराब भट्टी के पास युवक पर चाकू से हमला, घायल अस्पताल में भर्ती

Khairagarh

शराब भट्टी के पास युवक पर चाकू से हमला, घायल अस्पताल में भर्ती

BY Nilesh Yadav22-05-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE