Latest News

BALOD
महार माहरा कोसरिया शाखा का प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न


pankaj JAIN
31-03-2025 06:37 PM
बालोद : महार महरा माहरा (कोसरिया शाखा) का प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन दिनांक 29 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक ग्राम मरार टोला, जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस महाधिवेशन में मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, बालोद, रायपुर, दुर्ग, कांकेर, बस्तर सहित विभिन्न जिलों से समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह अधिवेशन समाज को संगठित रखने और उसकी उन्नति के उद्देश्य से तीन वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है।
अधिवेशन के पहले दिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय नम्रता सिंह रही, जिन्होंने समाज की एकता और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रमुख राम शैलेन्द्र जी ने की। सुबह 10 बजे भगवान नारायण देव जी की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
अतिथियों एवं सामाजिक पदाधिकारियों का ससम्मान स्वागत एवं सम्मान किया गया।नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समाज की नियमावली पर चर्चा कर आवश्यक संशोधन किए गए। समाज की महत्वपूर्ण समस्याओं के निराकरण पर विचार-विमर्श हुआ।
दूसरे दिन माननीय विधायक इंद्र शाह मंडावी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दिन का प्रमुख आकर्षण समाज के उत्थान एवं विकास पर आधारित विशेष परिचर्चा रही, जो प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक चली। प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समाज की उन्नति और उत्थान हेतु विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी।सायं 6 बजे महाधिवेशन का औपचारिक समापन किया गया। इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से – प्रांतीय अध्यक्ष राम शैलेन्द्र, प्रांतीय उपाध्यक्ष हेमंत आरदा, प्रांतीय सचिव भक्ताराम मांडवी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सलवंत धाकड़े, प्रांतीय सह सचिव दीपक आरदे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
Comments (0)
Khairagarh
Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"
BY Nilesh Yadav • 18-04-2025

CHHUIKHADAN
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया
BY GANGARAM PATEL • 20-04-2025

balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

dongargarh
कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा
BY GANGARAM PATEL • 24-04-2025
