अब डंडा-झंडा नहीं, संविधान का संघर्ष होगा, शिव शंकर सिंह गौर ने उठाई बस्तर की आवाज़, संवैधानिक आंदोलन की नई राह पर क़दम

ग्वालियर से पकड़ा गया आदतन बदमाश, रेत माफिया गैंग पर बड़ी कार्रवाई

डॉ. परिहार का तबादला, कवर्धा में होगी नई पदस्थापना

Election

जिपं सदस्य प्रत्याशियों के अनुमोदन सूची को ही घोषित प्रत्याशी मानकर भ्रम में है नेता और मतदाता

Nilesh Yadav

04-02-2025 09:56 AM

खैरागढ़। नामांकन फार्म जमा करने की निर्धारित तिथि और समय बीत जाने के बाद जिपं चुनाव के लिये कांग्रेस द्वारा der शाम जारी सूची की वैधता को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के मन मे भ्रम की स्थिति निर्मित हो गईं है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को 27 जनवरी से 3 फरवरी तक नामांकन भरने आयोग ने समय तय किया था। एक तरफ भाजपा द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के अधिकृत प्रत्याशियों का नाम बहुत पहले ही तय कर दिया गया है परंतु कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची नामांकन भरने के अंतिम दिन तक भी जारी नहीं किया गया नामांकन भरने के बाद देर शाम कांग्रेस पार्टी के जिला पंचायत सदस्य के दावेदार के पारिवारिक सदस्य द्वारा ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुमोदन हेतु प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए लेटर को व्हाट्सएप ग्रुप में जारी कर दिया गया जिसको सच मानकर नेता मतदाता भ्रम की स्थिति में है अब बात समझ से परे है कि जिला अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन के लिये भेजीं सूची दावेदार के पारिवारिक सदस्य के पास कैसे पहुंच गया और किसके कहने पर उसे सोशल मीडीया मे सार्वजनिक किया गया।

नहीं बनाई चयन समिति

जानकारी अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी को जिला पंचायत सदस्यों को अधिकृत करने के लिए एक चयन समिति बनाना होता है जिसमें विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और पर्यवेक्षकों के बीच रायशुमारी करने के पश्चात ही प्रत्याशियों का नाम चयन किया जाता है परंतु पता चला है कि अभी तक चयन समिति की बैठक नहीं हुई जिसके चलते प्रत्याशियों के फाइनल नाम वाली सूची की वैधता पर सवालिया निशान उठ रहा है।

पर्यवेक्षक के बातों को किया दरकिनार

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को अधिकृत करने के लिए क्षेत्र में ही जाकर जनता की राय जानने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था पर्यवेक्षकों के द्वारा जिताऊ प्रत्याशी के नाम का पैनल बनाकर जिला कांग्रेस कमेटी को भेजा गया परंतु उनके नाम पर चर्चा भी नहीं किया गया सिर्फ कार्यकर्ताओं को भ्रम में रखकर नाम फाइनल कर दिया गया है।

साहू समाज साथ हुआ अन्याय

जिले में जनसंख्या के आधार पर क्रमशः लोधी समाज, साहू समाज, आदिवासी समाज, सतनामी समाज और यादव समाज की बहुलता है।आरक्षण आधार पर अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए एक एक सीट आरक्षित किया गया था साथ ही तीन सीट अन्य पिछड़ा वर्ग और 5 सीट सामान्य वर्ग के लिए तय किया गया था जिसमें से कांग्रेस ने सर्वाधिक 7 सीटों पर लोधी समाज के प्रत्याशियों को उतारा है जिले में लगभग 50 हजार साहू वोटर है इनको एक भी सीट नहीं दिया गया है वहीं पांच सामान्य सीटों मे एक भी सामान्य उम्मीदवार पर भरोसा नहीं जताया गया।

जिला कांग्रेस का अनुमोदन पत्र कैसे हुआ सार्वजनिक

जारी सूची को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे द्वारा अधिकृत उम्मीदवारो के नाम की सूची जो पीसीसी के पास अनुमोदन के लिये जाना था वो जिपं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी के पारिवारिक सदस्य के पास कैसे पहुंचा जब जिला कांग्रेस ने पीसीसी से अनुमोदन लिया नहीं है तो अधिकृत प्रत्याशी कौन है यह भ्रम बना हुआ है। बिना चयन समिति की बैठक लिये सूची बनाना, अनुमोदन हुए बिना उम्मीदवार के पारिवारिक सदस्य द्वारा सोशल मीडीया मे उसका प्रकाशन, गंभीर लापरवाही के लिये उसके खिलाफ कारवाई, 50 हजार के लगभग वोटर होने के बावजूद साहू समाज की उपेक्षा, सामान्य वर्ग को किस वजह से कांग्रेस ने एक सीट के लायक नहीं समझा जैसे यक्ष प्रश्नों को लेकर कांग्रेस का मैदानी कार्यकर्ता भ्रमित है।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना

BY Nilesh Yadav26-06-2025
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?

Khairagarh

डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?

BY Nilesh Yadav29-06-2025
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया

Khairagarh

खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया

BY Nilesh Yadav29-06-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE