Latest News

dongargarh
जनहित पत्रकारिता को समर्पित छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन ने तीन जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की


Son kumar sinha
16-05-2025 07:47 AM
सक्रिय पत्रकारों को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, जनहित पत्रकारिता को मिलेगी नई दिशा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को और अधिक संगठित व सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, नई दिल्ली से संबद्ध) ने प्रदेश के तीन जिलों के लिए नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व्यास पाठक, संरक्षक अनिल पुसदकर, प्रवीर सिंह बंदेशा, प्रदेश महामंत्री कुलवंत सिंह सलूजा, शिवशंकर सोनपिपरे एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा की सहमति एवं अनुशंसा से यह नियुक्तियाँ की गईं।
नीलेश यादव – जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
खैरागढ़ की सांस्कृतिक भूमि से ताल्लुक रखने वाले नीलेश यादव लंबे समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाले यादव को उनके समर्पण और संगठनात्मक योगदान के लिए यह दायित्व सौंपा गया है। दिनेश निषाद – जिला राजनांदगांव डोंगरगढ़ निवासी दिनेश निषाद पत्रकारिता क्षेत्र में एक सजग और संवेदनशील नाम रहे हैं। वे पूर्व में भी यूनियन के सक्रिय सदस्य रह चुके हैं और समाजहित के मुद्दों पर उनकी लेखनी प्रभावशाली रही है। आशीष कसार – जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी अंबागढ़ चौकी के जुझारू पत्रकार आशीष कसार को नवगठित जिले की जिम्मेदारी दी गई है। क्षेत्रीय पत्रकारिता में कसार की भूमिका उल्लेखनीय रही है। उनकी ईमानदार और जनपक्षीय रिपोर्टिंग को संगठन ने मान्यता दी है। प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे ने तीनों नव नियुक्त जिला अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए निर्देश दिया है कि वे शीघ्र ही अपने-अपने जिलों की कार्यकारिणी गठित कर प्रदेश कार्यालय को भेजें। साथ ही संगठन के कार्यों में गति लाते हुए पत्रकार हितों की रक्षा और जनहित पत्रकारिता को प्राथमिकता दें। तीनों जिला अध्यक्षों ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे सौंपे गए दायित्व का पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से निर्वहन करेंगे। इन नियुक्तियों पर पत्रकार समाज एवं यूनियन से जुड़े सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए नव नियुक्त अध्यक्षों को बधाइयाँ दी गईं। यह कदम छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है, जहाँ सक्रियता, जनसरोकार और संगठनात्मक ताकत को मान्यता मिल रही है।
Comments (0)
Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

CHHUIKHADAN
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर
BY GANGARAM PATEL • 13-05-2025

Khairagarh
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस
BY Nilesh Yadav • 12-05-2025

Khairagarh
तेज़ रफ्तार या असावधानी बन सकती है हादसे की वजह : ईटार में स्कूटी सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, चेहरे पर गहरे ज़ख्म, अस्पताल में इलाज जारी
BY GANGARAM PATEL • 16-05-2025

Khairagarh
सांड ने उड़ाया पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष को, किस्मत से बचे – आवारा मवेशियों के आतंक पर कब लगेगी लगाम?
BY Nilesh Yadav • 16-05-2025
