Latest News

Khairagarh
सांड ने उड़ाया पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष को, किस्मत से बचे – आवारा मवेशियों के आतंक पर कब लगेगी लगाम?


Nilesh Yadav
16-05-2025 11:03 AM
खैरागढ़ | शहर की गलियों में बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों और वादों के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। ताजा मामला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास के साथ घटित हुआ, जो एक बार फिर नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलता है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम नरेन्द्र श्रीवास निजी कार्यवश पुराने बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक पनवाड़ी की दुकान पर पहुंचे थे। तभी पीछे से आए एक बेकाबू सांड ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सांड ने श्रीवास को फुटबॉल की तरह हवा में उछाल दिया। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्हें संभाला और प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि श्रीवास को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन शरीर के कुछ हिस्सों में खरोंचें हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
यह पहली बार नहीं है जब आवारा मवेशियों ने शहरवासियों पर हमला किया हो। बीते साल इतवारी बाजार में संगीत विश्वविद्यालय की एक छात्रा की दर्दनाक मौत ने झकझोर दिया था, लेकिन लगता है नगर प्रशासन उस घटना से कोई सबक नहीं ले पाया।
कचरा डंप करने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण दुकानदार कचरा खुले में फेंक देते हैं, जिसे खाने के लालच में मवेशियों का जमावड़ा लग जाता है। इसी छीना-झपटी में वे हिंसक हो उठते हैं और इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ता है।
Comments (0)
Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

CHHUIKHADAN
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर
BY GANGARAM PATEL • 13-05-2025

Khairagarh
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस
BY Nilesh Yadav • 12-05-2025

Khairagarh
बरगद तले जनता दरबार: झूरानदी में सीएम विष्णुदेव साय ने लगाई जनचौपाल, सुनीं ग्रामीणों की व्यथा
BY Nilesh Yadav • 16-05-2025

Khairagarh
खैरागढ़ के युवा रंगकर्मी शिशु कुमार सिंह को पीएचडी की मानद उपाधि
BY Nilesh Yadav • 16-05-2025
