Latest News

dongargarh
बेलगांव समाधान शिविर में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कलेक्टर — जनसमस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण


Son kumar sinha
16-05-2025 07:54 AM
"सरकार की मंशा स्पष्ट है — आम जनता और जरूरतमंदों के लिए काम होगा, हर समस्या का मिलेगा समाधान" — किरण साहू
डोंगरगढ़। सुशासन तिहार के अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगढ़ की ग्राम पंचायत बेलगांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू व कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे शामिल हुए।
किरण वैष्णव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। शासन की योजनाएं — महतारी वंदन, कृषक सम्मान निधि, राशन कार्ड, जनजीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना आदि का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
किरण साहू ने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है — जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिले, गांव की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान हो। विष्णुदेव साय सरकार में गांवों में विकास हो रहा है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और समस्याओं को गंभीरता से सुना। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए कि समाधान में कोताही न हो। जनमानस को स्टॉलों का अवलोकन करने और योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर में नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म अदा की गई। जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
बेलगांव, ठाकुरटोला, कोलेन्द्रा, नागतर्रा, घुसेरा, हरनसिंधी, अछोली, करवारी, माड़ीतराई, जटकन्हार, पलान्दुर, कुसमी, छीपा, कोलिहापुरी छी सहित अनेक गांवों से आए ग्रामीणों की मांगों व शिकायतों पर आवेदन लिए गए व त्वरित निराकरण किया गया। पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी दिया गया।
विभिन्न विभागों के स्टॉल में योजनाओं की जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ब्लड प्रेशर, मधुमेह आदि की स्वास्थ्य जांच करवाई व दवाएं प्राप्त कीं। आयुर्वेद विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु औषधि वितरण भी किया गया। आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने की सुविधा भी उपलब्ध रही। किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को ऋण चेक भी वितरित किए गए।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष लता सिन्हा, उपाध्यक्ष हिराराम वर्मा, जनपद सदस्य प्रतिमा खरे, गुलशन लिलहारे, सरपंच कौशल चंद्रवंशी, एसडीएम मनोज मरकाम, जनपद सीईओ आलोक राजपुते सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments (0)
Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

CHHUIKHADAN
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर
BY GANGARAM PATEL • 13-05-2025

Khairagarh
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस
BY Nilesh Yadav • 12-05-2025

Khairagarh
बरगद तले जनता दरबार: झूरानदी में सीएम विष्णुदेव साय ने लगाई जनचौपाल, सुनीं ग्रामीणों की व्यथा
BY Nilesh Yadav • 16-05-2025

Khairagarh
खैरागढ़ के युवा रंगकर्मी शिशु कुमार सिंह को पीएचडी की मानद उपाधि
BY Nilesh Yadav • 16-05-2025
