महतारी वंदन’ को मिले नई रफ्तार, कुपोषण के खिलाफ रणनीति तेज, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

पद्मा की कुंडलिया : डॉ. पद्मा साहू पर्वणी को तीसरी बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज मिली नई उपलब्धि

नगर पालिका की सामान्य सभा में गूंजे जनहित के सवाल, आरोप-प्रत्यारोप और तीखी बहस से गरमाया सदन

Khairagarh

एचआईवी जागरूकता अभियान तेज, प्रशासन से मिला सहयोग, कमजोर वर्गों को जोड़ रहे स्वास्थ्य सेवाओं से

Nilesh Yadav

14-05-2025 01:17 PM

खैरागढ़। खैरागढ़ जिले में एचआईवी और यौन जनित रोगों के प्रति जनजागरूकता को लेकर "तलाश स्वयंसेवी संस्था" द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से "लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना" के तहत संचालित हो रहा है। हाल ही में परियोजना प्रबंधक दिनेश साहू एवं काउंसलर रानी राजलक्ष्मी तिवारी ने संस्था के निदेशक विजिताभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल से मुलाकात कर परियोजना की प्रगति की जानकारी दी। परियोजना का उद्देश्य समाज के हाशिए पर रह रहे वर्गों, विशेष रूप से महिलाओं को यौन स्वास्थ्य, एचआईवी और एड्स के प्रति जागरूक करना है। इसके तहत हितग्राहियों को नियमित स्वास्थ्य जांच, परामर्श सेवाएं और चिकित्सकीय उपचार से जोड़ा जा रहा है। इस अभियान में स्थानीय स्तर पर जागरूकता शिविर, गोष्ठियों और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को मुख्यधारा से जोड़ना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे प्रयास समाज में न सिर्फ जागरूकता लाते हैं, बल्कि पीड़ितों को सम्मान के साथ जीवन जीने की राह भी देते हैं। परियोजना टीम द्वारा बताया गया कि खैरागढ़ में अभियान को जनसहयोग भी मिल रहा है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों की भागीदारी बढ़ रही है, जिससे जागरूकता का दायरा लगातार विस्तार पा रहा है। संस्था का उद्देश्य है कि एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समाज में डर नहीं, समझ पैदा हो।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?

BY Nilesh Yadav14-05-2025
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

CHHUIKHADAN

खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

BY GANGARAM PATEL 13-05-2025
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस

Khairagarh

घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस

BY Nilesh Yadav12-05-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE