Latest News

Khairagarh
वार्ड 19 में गंदे पानी की मार, बंद स्ट्रीट लाइट और नाली निर्माण को लेकर नगरपालिका पहुँचे नाराज़ नागरिक


Nilesh Yadav
09-05-2025 08:41 AM
खैरागढ़। नगर के वार्ड क्रमांक-19 नया टिकरापारा और गोकुलनार में इन दिनों नागरिक बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। गंदे पानी की निकासी न होने, स्ट्रीट लाइट बंद रहने और अधूरी नाली निर्माण जैसी समस्याओं ने लोगों की रोजमर्रा की ज़िंदगी को मुश्किल बना दिया है। स्थानीय निवासी कमलेशा साहू ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद को लिखित आवेदन सौंपा है।
कमलेशा साहू ने बताया कि इंटर कॉलेज (IC) के पास उनके घर के सामने की नाली मिट्टी से पटी हुई है, जिससे बारिश और घरेलू उपयोग का गंदा पानी जमा हो रहा है। जलभराव के कारण गली में कीचड़ और दुर्गंध फैली हुई है। बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की आशंका बढ़ गई है।
गुरुवार 08 मई को वार्ड 19 के नागरिकों ने नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती चंद्राकर से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। भुवन यादव के मकान के सामने की स्ट्रीट लाइट बीते 15 दिनों से खराब पड़ी है, जिससे रात के समय अंधेरा बना रहता है और असामाजिक गतिविधियों की आशंका भी बनी रहती है।
वहीं भरत यादव और रमेश यादव के घर के पास नाली निर्माण की माँग भी नागरिकों ने रखी। इस अवसर पर मदेश यादव, संत निषाद, रविंद्र सिंह गहरवार, सूर्यकांत यादव, पुरन सारथी और कमलेश साहु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती चंद्राकर ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को जल्द कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल निकासी, नाली निर्माण और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।
Comments (0)
Top News
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या
BY Son kumar sinha • 05-05-2025

Khairagarh
पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
BY Nilesh Yadav • 06-05-2025

Khairagarh
मुढ़ीपार के संतोष सिंह और पद्मा साहू को मिली नई रोशनी, श्रम कार्ड बनते ही खिले चेहरे
BY Nilesh Yadav • 09-05-2025

CHHUIKHADAN
सेवा का सुनहरा अवसर: छुईखदान परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर सीधी भर्ती शुरू
BY Nilesh Yadav • 09-05-2025
