Latest News

Khairagarh
यातायात पुलिस की कार्यशैली से नाराज, भाजपा जिला मंत्री बैठे सडक़ पर


Nilesh Yadav
01-07-2025 09:39 PM
खैरागढ़। यातायात नियमो के पालन को लेकर सडक़ पर उतरी पुलिस की कार्यशैली को लेकर भाजपा जिला मंत्री शशांक ताम्रकार ने नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियो से शिकायत की है। इससे पहले दोपहर को यातायात पुलिस की कारवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए शशांक ताम्रकार ने सडक़ पर धरना दे दिया था। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि पुलिस का रवैया महिलाओ को लेकर असंवेदनशील है। बिना महिला जवान को साथ लिए यातायात पुलिस चालानी कारवाई करती है इस दौरान महिलाओ से युवा लड़कियो को लेकर अमर्यादित हो जाती है। नाराज शशांक ताम्रकार की प्रभारी शक्ति सिंह के साथ इसी बात को लेकर बहस हुई और वो काफी देर तक सडक़ पर बैइकर विरोध दर्ज कराते नजर आए। एसपी को प्रेषित आवेदन मे जिला मंत्री ने आरोप लगाया है कि यातायात पुलिस चालान के नाम पर असंगत व अनियं9ित दंडातमक कारवाई कर रही है। कई मामलो मे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो से पांच पांच सौ रूपया चाालान वसूला गया लेकिन चालान बुक पर तीन तीन सौ रूपए अंकित किया गया है। यातायात पुलिस चालानी कारवाई करने मे व्यस्त है जबकि आज भी शहर के अंदरूनी हिस्सो मे तेज रफ्तार बाइकर्स उन्हे खुलेआम ठेंगा दिखा रहे है। बिना महिला जवान को साथ लिए पुलिस जिस वक्त महिलाओ को नियमो का उललंघन करते पाएजाने पर चालानी कारवाई करती है उस समय उनका रवैया असहज,अमर्यादित हो जाता है। भीड़ के सामने महिलाओ व युवतियो को डांटा फटकारा जाता है और तेज आवाज मे बहसबाजी की जाती है।
कारवाई के दौरान साथ रखे महिला जवान
भाजपा जिला मंत्री शशांक ताम्रकार ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने पर डाराने धमकाने की वजह से महिलाओ की मर्यादा तार तार होती है और उन्हे भरे भीड़ मे लज्जित होना पड़ता है जो किसी भी स्थिति मे सभ्य समाज के लिए स्वीकार्य नही है। पुलिस की चालानी कारवाई से बचने या भागने के प्रयास मे कई लोग वाहन से गिरकर घायल हो चुके है इसलिए पुलिस को चिंहांकित जगहो पर ही की कारवाई करनी चाहिए ताकि सडक़ पर यातायात का दबाव ना पड़े। शशांक ताम्रकार ने कहा कि उनकी यह शिकायत चालान से बचने या पांच सौ रूपए बचाने के लिए नही किया गया बल्कि शहर के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते महिला सम्मान को ध्यान मे रखते हुए किया गया है। उन्होने विभागीय अधिकारियो सहित विभाग प्रमुखो का पत्र लिखकर चालानी कारवाई के दौरान महिला जवान साळथ रखने, महिलाओ के साथ सभ्यता से पेश आने की मांग की है।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
यातायात पुलिस की कार्यशैली से नाराज, भाजपा जिला मंत्री बैठे सडक़ पर
BY Nilesh Yadav • 01-07-2025

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार, शादी डॉट कॉम से हुई थी पहचान
BY Son kumar sinha • 01-07-2025
