Latest News

rajnandgaon
सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण


Son kumar sinha
03-05-2025 07:08 PM
राजनांदगांव : सुशासन तिहार 2025 को लेकर प्रशासन की कवायद तेज हो गई है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में अब तक कुल 1 लाख 27 हजार 659 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 84 हजार 129 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है।
सुशासन तिहार का मकसद आम लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना, शासकीय योजनाओं की समीक्षा और निगरानी करना तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। अभियान तीन चरणों में संचालित हो रहा है। पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक चला, जिसमें आवेदन समाधान पेटी, शिविर और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिए गए। प्राप्त आवेदनों में 1 लाख 24 हजार 202 मांग संबंधी और 3 हजार 357 शिकायतें दर्ज हुई हैं।
दूसरे चरण में आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया गया है। इसके बाद विभागों, जनपद और नगरीय निकायों को ऑनलाइन और भौतिक रूप से भेजा गया। इन आवेदनों का निराकरण गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। मांग से संबंधित मामलों को बजट की उपलब्धता के आधार पर निपटाया जा रहा है।
अब तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 30 मई तक चलेगा। इस दौरान जिले में 68 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। हर शिविर में 8 से 15 ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा। नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी इसी तरह के शिविर लगेंगे। इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी, नए आवेदन लिए जाएंगे और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन पत्र बांटे जाएंगे।
तीसरे चरण के दौरान मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समाधान शिविरों में शामिल होकर जनता से सीधा संवाद करेंगे। साथ ही योजनाओं का निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और मीडिया से भी रूबरू होंगे।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार, शादी डॉट कॉम से हुई थी पहचान
BY Son kumar sinha • 01-07-2025

dongargarh
शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय आह्वान पर डोंगरगढ़ में गरजा शिक्षक समुदाय, चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन
BY Son kumar sinha • 01-07-2025
