अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की स्टेट विंग का गठन..."संगठन को नई दिशा देना हमारा लक्ष्य" – रानी राजलक्ष्मी तिवारी

सहकारिता आंदोलन को मिलेगी नयी ऊर्जा, हुआ प्रेरक संवाद...ग्राम स्तर तक सहकारी समितियों के गठन का लिया संकल्प

सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण

rajnandgaon

सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण

Son kumar sinha

03-05-2025 07:08 PM

राजनांदगांव : सुशासन तिहार 2025 को लेकर प्रशासन की कवायद तेज हो गई है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में अब तक कुल 1 लाख 27 हजार 659 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 84 हजार 129 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है।

सुशासन तिहार का मकसद आम लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना, शासकीय योजनाओं की समीक्षा और निगरानी करना तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। अभियान तीन चरणों में संचालित हो रहा है। पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक चला, जिसमें आवेदन समाधान पेटी, शिविर और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिए गए। प्राप्त आवेदनों में 1 लाख 24 हजार 202 मांग संबंधी और 3 हजार 357 शिकायतें दर्ज हुई हैं।

दूसरे चरण में आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया गया है। इसके बाद विभागों, जनपद और नगरीय निकायों को ऑनलाइन और भौतिक रूप से भेजा गया। इन आवेदनों का निराकरण गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। मांग से संबंधित मामलों को बजट की उपलब्धता के आधार पर निपटाया जा रहा है।

अब तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 30 मई तक चलेगा। इस दौरान जिले में 68 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। हर शिविर में 8 से 15 ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा। नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी इसी तरह के शिविर लगेंगे। इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी, नए आवेदन लिए जाएंगे और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन पत्र बांटे जाएंगे।

तीसरे चरण के दौरान मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समाधान शिविरों में शामिल होकर जनता से सीधा संवाद करेंगे। साथ ही योजनाओं का निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और मीडिया से भी रूबरू होंगे।


Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE