Latest News

Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?


Nilesh Yadav
14-05-2025 09:08 AM
खैरागढ़। साल्हेभर्री चौक स्थित प्रतीक्षालय में एक अज्ञात युवक की लाश मंगलवार रात फांसी पर लटकी मिली। शव के पास मिले बैग और टिकट से युवक की पहचान को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है। बैग में "छिंदवाड़ा" लिखा हुआ है, और टिकट भी छिंदवाड़ा से संबंधित है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की यात्रा हाल ही में छिंदवाड़ा से हुई थी।
मृतक की जेब से गोरपा धमधा का एक पर्चीनुमा कागज मिला है जबकि स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस ऊंचाई पर शव लटका मिला वहां खुद से फांसी लगाना संभव नहीं लगता। इससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि कहीं यह आत्महत्या की आड़ में हत्या तो नहीं?
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। शव की पहचान उत्तम ठाकुर नामक युवक के रूप में होने की संभावना जताई जा रही है हालांकि आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
जिन्होंने शव को लटका देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि प्रतीक्षालय में इतनी ऊंचाई पर चढ़कर फांसी लगाना संदेहास्पद है। कुछ लोगों ने यह भी आशंका जताई कि युवक को कहीं और मारकर यहां लटका दिया गया हो सकता है।
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान और घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। धमधा थाने से भी संपर्क किया गया है ताकि युवक के बारे में कोई ठोस जानकारी मिल सके।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर
BY GANGARAM PATEL • 13-05-2025

Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

Khairagarh
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस
BY Nilesh Yadav • 12-05-2025

Khairagarh
पद्मा की कुंडलिया : डॉ. पद्मा साहू पर्वणी को तीसरी बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज मिली नई उपलब्धि
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

Khairagarh
नगर पालिका की सामान्य सभा में गूंजे जनहित के सवाल, आरोप-प्रत्यारोप और तीखी बहस से गरमाया सदन
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025
