कट्टहा नवागांव के युवक ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात – पुलिस जांच में जुटी

महतारी वंदन’ को मिले नई रफ्तार, कुपोषण के खिलाफ रणनीति तेज, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

पद्मा की कुंडलिया : डॉ. पद्मा साहू पर्वणी को तीसरी बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज मिली नई उपलब्धि

Khairagarh

सरपंच पति बना पंचायत का ठेकेदार! छुईखदान की 13 पंचायतों में 15 लाख का घोटाला, बिना काम भुगतान का खेल शुरू

Nilesh Yadav

13-05-2025 09:32 AM

खैरागढ़/छुईखदान। पंचायतों में पारदर्शिता और जनहित के नाम पर चल रही योजनाएं अब कुछ सरपंचों और उनके पतियों के लिए कमाई का जरिया बनती दिख रही हैं। छुईखदान जनपद में सरपंच पति और सचिव की साठगांठ से पंचायतों में बिना कार्य कराए बिल लगाकर लाखों की राशि का भुगतान किया जा रहा है। पंचायती राज अधिनियम को ताक पर रखकर सरपंच पति खुद को ठेकेदार बनाकर लाभ उठा रहे हैं।

13 पंचायतों में 15 लाख का भुगतान

नवनिर्वाचित सरपंचों के कार्यभार ग्रहण करते ही छुईखदान जनपद के 13 पंचायतों में 15 लाख रुपए से अधिक का भुगतान कर दिया गया है। यह राशि विभिन्न निर्माण और मरम्मत कार्यों के नाम पर निकाली गई है, जिनका जमीनी हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है।

देवरचा पंचायत में देसनी नेताम का कारनामा

ग्राम पंचायत देवरचा की महिला सरपंच देसनी नेताम ने पदभार ग्रहण करते ही अपने पति भुवन नेताम को ठेकेदार बना डाला। भुवन नेताम के नाम से नाली मरम्मत और नल-जल मरम्मत के नाम पर 49-49 हजार रुपए के दो बिल लगाकर भुगतान करवा लिया गया। जबकि नाली मरम्मत का काम अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सारा खेल बिना एस्टीमेट बनाए जानबूझकर किया गया ताकि नियमों से बचा जा सके।

पति बोला– पुरानी सामग्री से किया काम, सचिव बोला– एस्टीमेट बना है

इस मामले में जब सरपंच पति भुवन नेताम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नल-जल मरम्मत में पुरानी सामग्री का उपयोग किया गया है। नाली मरम्मत का काम अभी नहीं हुआ, जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं पंचायत सचिव उत्तम यादव का कहना है कि एस्टीमेट बन चुका है और जल्द काम शुरू होगा। दोनों के बयान एक-दूसरे से मेल नहीं खाते, जिससे संदेह और गहरा हो गया है।

संबलपुर पंचायत में 2.68 लाख रुपए का गबन?

संबलपुर पंचायत में भी पुराने सरपंच और सचिव की मिलीभगत से अप्रैल माह में 11 बिलों के माध्यम से 3.08 लाख रुपए निकाले गए। इनमें से 2.68 लाख रुपए का भुगतान कुरें बिल्डिंग मटेरियल, उत्तम इंटरप्राइजेस और मनीष मार्बल को कर दिया गया। नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मीदेवी जंघेल को इन भुगतानों की जानकारी तक नहीं है। उनके पति ने साफ कहा कि उन्हें इन बिलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

"सरपंच पति पुराना ठेकेदार है" – सचिव का बेतुका तर्क

देवरचा पंचायत सचिव का कहना है कि सरपंच पति भुवन नेताम पुराने समय से ठेकेदारी करते आ रहे हैं, इसलिए उनके नाम से बिल लगाना स्वाभाविक है। पंचायत राज अधिनियम का यह स्पष्ट उल्लंघन अधिकारियों की अनभिज्ञता या मिलीभगत को उजागर करता है।

सीईओ बोले– लिखित शिकायत मिलने पर होगी जांच

छुईखदान जनपद पंचायत के सीईओ रवि का कहना है कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?

BY Nilesh Yadav14-05-2025
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

CHHUIKHADAN

खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

BY GANGARAM PATEL 13-05-2025
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस

Khairagarh

घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस

BY Nilesh Yadav12-05-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE