Latest News

Khairagarh
शैक्षणिक मर्यादा पर हमला : इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में दीवारों पर आपत्तिजनक लेखन, कर्मचारी संघ ने की कड़ी निंदा


Nilesh Yadav
18-04-2025 04:19 PM
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले हालिया घटनाक्रम पर विश्वविद्यालय के कर्मचारी कल्याण संघ ने गहरी चिंता और रोष व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय परिसर की दीवारों पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के माध्यम से कुलपति महोदया की नियुक्ति को अपमानित करने का कृत्य सामने आया है, जिसे लेकर संघ ने इसे "दुर्भावनापूर्ण साजिश" करार दिया है।
कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष राजू सिंह कश्यप और सचिव कन्हैया लाल यादव सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि यह कृत्य न केवल विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत पर आघात है, बल्कि यह सरकारी संपत्ति को क्षति पहुँचाने वाला दंडनीय अपराध भी है।
विश्व धरोहर दिवस पर ही धरोहर को नुकसान पहुंचाया
विश्व धरोहर दिवस के दिन ही सांस्कृतिक धरोहर को अनर्गल बयान लिख कर गंदा किया गया। जिसकी निंदा सभी ओर से की जा रही है। विश्वविध्यालय संघ द्वारा कहा गया कि, शिक्षा के मन्दिर और भारत के धरोहर के साथ ऐसी गंदगी करने वाले तत्व कुछ भी हो सकते हैं पर विद्यार्थी का परिषद नहीं हो सकता हैं। यह विश्वविद्यालय के बाहरी तत्व हैं जो विश्वविधालय के विद्यार्थी नहीं है।
अपनी निजी स्वार्थ और लड़ाई को परिषद् का नाम दे कर धरोहर को गंदा किया गया है जिसकी चारों ओर काफ़ी निन्दा हो रही है।
सुनियोजित अस्थिरता की कोशिश
ज्ञापन में कहा गया है कि यह कृत्य जानबूझकर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को दूषित करने और अंदरूनी शांति को भंग करने की सुनियोजित कोशिश है। संघ ने मांग की है कि प्रशासन इस पूरे मामले की गहन जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही करे, ताकि भविष्य में ऐसे किसी दुस्साहस की पुनरावृत्ति न हो सके।
संस्थान की प्रतिष्ठा से कोई समझौता नहीं
संघ ने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा, कुलपति महोदया की गरिमा एवं प्रशासन की निष्पक्षता की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए यह भी कहा कि ऐसे विघटनकारी प्रयास किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
ज्ञापन की प्रतिलिपियाँ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों, कुलपति, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को भी प्रेषित की गई हैं।
विश्वविद्यालय की मर्यादा अक्षुण्ण रहे - कर्मचारी संघ
इस दौरान उपाध्यक्ष ओमशंकर हिरवानी, कोषाध्यक्ष मनीष कुलकर्णी, संयुक्त सचिव संतोष श्रीवास सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति में यह सहमति बनी कि विश्वविद्यालय की मर्यादा और गरिमा को बनाये रखने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।
Comments (0)
Khairagarh
साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025

CHHUIKHADAN
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर
BY GANGARAM PATEL • 13-05-2025

Khairagarh
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस
BY Nilesh Yadav • 12-05-2025

Khairagarh
कट्टहा नवागांव के युवक ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात – पुलिस जांच में जुटी
BY Nilesh Yadav • 15-05-2025

Khairagarh
महतारी वंदन’ को मिले नई रफ्तार, कुपोषण के खिलाफ रणनीति तेज, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
BY Nilesh Yadav • 14-05-2025
