Latest News

CHHUIKHADAN
थाना दिवस ने गढ़ा संवाद का नया पुल, अवैध शराब, गांजा, गुमशुदा और ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर कसा शिकंजा


GANGARAM PATEL
23-06-2025 10:38 AM
खैरागढ़ : जिले में अपराध और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला पुलिस ने एक बार फिर सख्त तेवर दिखाए हैं। 16 जून से 22 जून 2025 तक चले साप्ताहिक विशेष अभियान में पुलिस ने अवैध शराब, मादक पदार्थ, गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश और यातायात उल्लंघन के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ मामले दर्ज किए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत जिलेभर में कार्रवाई करते हुए 36(च) के 22, 36(ब) के 13, 34(1)(ब) के 6 और 34(2) के 3 मामले दर्ज किए। कुल मिलाकर 44 आरोपी गिरफ्तार किए गए और 32 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई ने स्थानीय अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मचा दी है। थाना खैरागढ़ क्षेत्र में गांजा बिक्री की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत प्रकरण दर्ज किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11.996 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल समेत कुल 2.60 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी अब न्यायिक हिरासत में हैं। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से BNSS की धारा 170/126 व 135(3) सहित विभिन्न धाराओं के तहत 40 प्रकरणों में कुल 64 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से अराजक तत्वों में हड़कंप मच गया है। ऑपरेशन तलाश अभियान के अंतर्गत एक जून से 22 जून के बीच जिले भर से लापता 46 व्यक्तियों को खोजकर उनके परिजनों से मिलाया गया। पुलिस की यह मानवीय पहल कई परिवारों के लिए राहत का सबब बनी। मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत जिले में 200 मामलों में कार्रवाई करते हुए 68,000 रुपए समन शुल्क वसूला गया। इनमें शराब पीकर वाहन चलाने के 5 और मालवाहन में अवैध रूप से सवारी परिवहन के 2 प्रकरण भी शामिल हैं। दिनांक 19 जून को जिले के सभी थानों व चौकियों में 'थाना दिवस' का आयोजन हुआ। इसमें आम नागरिकों की शिकायतें सुनी गईं और मौके पर समाधान का प्रयास किया गया। यह आयोजन हर माह के पहले व तीसरे गुरुवार को आयोजित किया जाता है।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार, शादी डॉट कॉम से हुई थी पहचान
BY Son kumar sinha • 01-07-2025

dongargarh
शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय आह्वान पर डोंगरगढ़ में गरजा शिक्षक समुदाय, चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन
BY Son kumar sinha • 01-07-2025
