कट्टहा नवागांव के युवक ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात – पुलिस जांच में जुटी

महतारी वंदन’ को मिले नई रफ्तार, कुपोषण के खिलाफ रणनीति तेज, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

पद्मा की कुंडलिया : डॉ. पद्मा साहू पर्वणी को तीसरी बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज मिली नई उपलब्धि

dongargarh

तुमड़ीबोड़ पुलिस की सख़्ती पर उठे सवाल : किसान-मजदूरों को परेशान करने का आरोप, महेन्द्र यादव ने दी घेराव की चेतावनी

Son kumar sinha

11-05-2025 04:55 PM

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ मार्ग पर स्थित तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। जिला पंचायत सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के महामंत्री महेंद्र यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्थानीय किसानों और मजदूरों को अनावश्यक रूप से हेलमेट व लाइसेंस के नाम पर रोका और परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि यदि यह रवैया बंद नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

मीडिया से चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि डोंगरगढ़ रोड पर तुमड़ीबोड़ से लेकर सिवनी खुर्द और बोदेला तक आए दिन पुलिस पॉइंट लगाकर छोटे-छोटे कामकाजी लोगों को परेशान कर रही है। "खेती-किसानी के काम में जुटे किसान और मजदूर भला कैसे हेलमेट पहनकर खेत जाएंगे?" उन्होंने सवाल उठाया।

श्री यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, "पुलिस अगर किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों को यूं ही प्रताड़ित करती रही तो क्षेत्रवासी चुप नहीं बैठेंगे। आने वाले दिनों में तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी का घेराव किया जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी।"

इसी दौरान श्री यादव ने तुमड़ीबोड़ क्षेत्र में तेजी से फल-फूल रही अवैध शराब बिक्री को लेकर भी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे सहित तमाम ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इस पर बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन और पुलिस मौन है।

"एक ओर भाजपा सरकार सुशासन तिहार मना रही है, वहीं दूसरी ओर अवैध शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। पुलिस और कोचियों की मिलीभगत से क्षेत्र में यह गोरखधंधा बेरोकटोक चल रहा है," यादव ने आरोप लगाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस छोटे मामलों में सख़्ती दिखा रही है, जबकि गंभीर मामलों पर आंख मूंदे हुए है। अवैध शराब की बिक्री से गांव के युवा प्रभावित हो रहे हैं और सामाजिक ताना-बाना टूटने की कगार पर है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस चौकी का व्यवहार संतुलित और जनहितकारी हो, अन्यथा विरोध तेज़ किया जाएगा।


Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?

BY Nilesh Yadav14-05-2025
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

CHHUIKHADAN

खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

BY GANGARAM PATEL 13-05-2025
घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस

Khairagarh

घुटनों भर पानी में कैसे डूबा युवक? तालाब में मछली पकड़ने गया था परमेश्वर साहू, जांच में जुटी पुलिस

BY Nilesh Yadav12-05-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE