Latest News

dongargarh
डोंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 27.32 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त, मुख्य आरोपी फरार


Son kumar sinha
29-03-2025 07:17 PM
डोंगरगढ़ – डोंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27,32,670 रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है। यह शराब मध्यप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ के लेबल और सील के साथ अवैध रूप से बेची जा रही थी। आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम अपने फार्म हाउस में इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम करवारी-लतमर्रा मार्ग स्थित रोहित नेताम के फार्म हाउस में भारी मात्रा में अवैध शराब डंप की गई है। यह शराब मध्यप्रदेश से लाकर स्थानीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के लेबल और सील लगाकर अवैध रूप से बेची जा रही थी। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी श्री आशीष कुंजाम के निर्देशानुसार थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। पुलिस ने फार्म हाउस की तलाशी के दौरान दो कमरों में भारी मात्रा में शराब बरामद की। तलघर में बड़ी संख्या में खाली शीशियां, शराब की बोतलों पर चिपकाने वाले स्टिकर, सीलिंग रोल आदि भी मिले। जब्त की गई शराब का विवरण इस प्रकार है गोवा स्पेशल व्हिस्की – 350 पेटी (प्रत्येक बोतल 750 एमएल), कुल 3150 बल्क लीटर, अनुमानित मूल्य ₹22,89,000, बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की – 14 पेटी (प्रत्येक बोतल 750 एमएल), कुल 126 बल्क लीटर, अनुमानित मूल्य ₹68,670, गुलशन देशी मदिरा मसाला (प्लास्टिक पौवा) – 48 पेटी (प्रत्येक पौवा 180 एमएल), कुल 432 बल्क लीटर, अनुमानित मूल्य ₹2,40,000, बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की (पौवा) – 20 पेटी (प्रत्येक पौवा 180 एमएल), कुल 180 बल्क लीटर, अनुमानित मूल्य ₹1,35,000 कुल जब्त शराब – 3888 बल्क लीटर (अनुमानित मूल्य ₹27,32,670) फरार आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू के खिलाफ पहले से ही आबकारी अधिनियम और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं, 34(2), 59-क आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज 34(ए), 34(1), 36(सी) आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न अपराध दर्ज धारा 294, 323, 506, 34 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज धारा 151, 107, 116(3) दंड प्रक्रिया संहिता और बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135(3), 129 के तहत मामले दर्ज इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, उपनिरीक्षक भुषण चंद्राकर, प्र. आर. राणा प्रसन्न, आरक्षक चितेश गात्रे, लक्ष्मीशंकर कंवर, कमल केंवट, चंद्रकांत सोनी, अविलेश डीडी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस प्रकार के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Comments (0)
Top News
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या
BY Son kumar sinha • 05-05-2025

Khairagarh
पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
BY Nilesh Yadav • 06-05-2025

Khairagarh
शातिर फेरीवाले का पर्दाफाश: जनपद कार्यालय के पास से स्कूटी पार, आमनेर पुल के पास हुआ धरपकड़
BY Nilesh Yadav • 09-05-2025

Khairagarh
ट्रक की लापरवाही बनी चौथीया की खुशी में मातम: खुर्सीपार चौक पर भीषण सड़क हादसा, 17 चौथीया जा रहे गंभीर घायल
BY Nilesh Yadav • 09-05-2025
