Latest News

Election
जिला पंचायत चुनाव: अनुसूचित जाति आरक्षित सीट पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, नामांकन रद्द करने की मांग


Nilesh Yadav
04-02-2025 09:37 PM
खैरागढ़- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 साल्हेवारा, जो अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीट है, वहां कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार हेमलता मांडवी के नामांकन पर कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि हेमलता मांडवी ने छत्तीसगढ़ राज्य का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बजाय दूसरे राज्य का प्रमाण पत्र संलग्न किया है, जो नियमों के खिलाफ है।
कांग्रेस नेताओं ने जताई आपत्ति
कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों में उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। उनका कहना है कि हेमलता मांडवी ने दूसरे राज्य का प्रमाण पत्र संलग्न कर नियमों का उल्लंघन किया है, जिससे उनका नामांकन अवैध माना जाना चाहिए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की कलेक्ट्रेट में शिकायत
इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा। कांग्रेस ने मांग की कि हेमलता मांडवी का नामांकन तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केकती राजेंद्र मांडवी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह मामला संवैधानिक नियमों और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, "अगर दूसरे राज्य के जाति प्रमाण पत्र को मान्यता दी गई, तो यह चुनाव प्रक्रिया में अनियमितता को बढ़ावा देगा।"
राजनीतिक हलचल तेज, बड़े नेता भी पहुंचे
यह मुद्दा राजनीतिक रूप से गर्मा गया है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंचे, जिनमें विधायक यशोदा वर्मा, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन और आरती रिंकू महोबिया शामिल थे। विधायक श्रीमति यशोदा वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर नियमों के तहत हेमलता मांडवी का नामांकन सही नहीं पाया जाता है, तो उनका पर्चा तत्काल निरस्त होना चाहिए।
प्रशासन का फैसला होगा अहम
अब सभी की निगाहें जिला पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी पर टिकी हैं कि वे इस आपत्ति को किस दृष्टिकोण से देखते हैं और क्या प्रशासन हेमलता मांडवी के नामांकन पर कोई कड़ा निर्णय लेता है या नहीं। इस विवाद का राजनीतिक असर भी आगामी चुनावों पर पड़ सकता है।
Comments (0)
Khairagarh
ब्रेकिंग न्यूज़ | खैरबना में दिल दहलाने वाली वारदात — मां की बेरहमी से हत्या, मासूमों के सामने झुलस गया परिवार का सपना
BY Nilesh Yadav • 26-06-2025

Khairagarh
डेंजर जोन में बदलती सड़कें, नशे का कहर — कब थमेगा यह सिलसिला?
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

Khairagarh
खैरागढ़ कनेक्शन! 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल जमीन में गाड़कर छुपाया
BY Nilesh Yadav • 29-06-2025

dongargarh
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार, शादी डॉट कॉम से हुई थी पहचान
BY Son kumar sinha • 01-07-2025

dongargarh
शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय आह्वान पर डोंगरगढ़ में गरजा शिक्षक समुदाय, चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन
BY Son kumar sinha • 01-07-2025
