Latest News

BALOD
अरजपुरी मंडाई 15 दिसंबर, छत्तीसगढ़ में मड़ई का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना - पंकज जैन


pankaj JAIN
07-12-2024 12:29 PM
बालोद (डौंडी लोहारा) - वनांचल ग्राम अरजपुरी का प्रमुख मंडाई 15 दिसंबर दिन रविवार को रखा गया है।ग्राम निवासी व क्षेत्र के प्रभावशाली युवा पंकज जैन ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि हमारे राज्य के मड़ई का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। बोलचाल की सामान्य भाषा में मड़ई शब्द का अर्थ मेलजोल व भेंट से होती है। मड़ई हमारी संस्कृति की विरासत है जिसे हम एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हस्तांतरित करते हुए चले आ रहे हैं।
इस उत्सव का प्रमुख उद्देश्य खरीफ फसल कटाई के बाद अपने देवी-देवताओं का धन्यवाद ज्ञापित करना तथा अपने मित्रों प्रियजनों से भेंट करने का एक उत्सव है। जिसे हम सैकड़ों साल से मनाते चले आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मेला मड़ई धर्म कर्म व संस्कृति की महत्ता को अपने साथ लिए हुए आदि काल से चली आ रही है। जिसमें इष्ट मित्रों से भेंट के साथ-साथ काम और इस दौड़ भाग की दुनिया कुछ अच्छे पल जीवन के लिए यादगार के रूप में समेटने के लिए भी काम आते हैं। और यह मड़ई मेले हमारे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन और त्योहारों का प्रतिबिंब है।
क्षेत्र का प्रसिद्ध मंडाई
राज्य की अन्य प्रसिद्ध मड़ई मेलों के साथ-साथ हमारे ग्राम अरजपुरी का मंडाई मेला क्षेत्र में अतिप्रसिद्ध है।
अरजपुरी देव मंडई आसपास के लिए एक प्रमुख मंडई है जिसको देखने के लिए आसपास के ग्रामीण प्रमुख रूप से आते हैं और यंहा के देवी को क्षेत्रवाली के नाम से जानते है देवी देवताओं से अपनी मुरादे मांग अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु यहां मां का दर्शन करने आते हैं जो अपनी इच्छा अनुसार मांगों को पूरा करती है इसलिए यहां मंडई आसपास के लिए प्रमुख मंडई मानी जाती है समस्त जिला वासियों को एवं प्रदेशवासियों को समस्त ग्राम वासी ग्राम अरजपुरी की ओर से सादर आमंत्रित है,आप सभी अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान कर मंडाई मेला का आनंद लेते हुए प्रमुख उत्सव को सफल बनावे।
रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ी लोक कला और संस्कृति से जुड़ी नाचा गम्मत का प्रमुख कार्यक्रम हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृति का प्रतीक है,ग्राम अरजपुरी के मंडाई मेले के प्रमुख उत्सव में हमारी संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने रात्रिकालीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जिसमें अपनी कला को बिखेरने ग्राम अरजपुरी में मोर मयारु बेटा नाच पार्टी भटगांव (बी) बालोद एवं ग्राम खैरकट्टा में नवा किरण नाच पार्टी भंडारपुर बड़े साज (डोंगरगढ़) का कार्यक्रम रखा गया है।
Comments (0)
Khairagarh
Breaking news : खुशियों की बारात में मातम की दस्तक –अमलीपारा में बड़ा हादसा टला, लापरवाह ड्राइविंग का खामियाजा"
BY Nilesh Yadav • 18-04-2025

CHHUIKHADAN
हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, सलोनी जेल भेजा गया
BY GANGARAM PATEL • 20-04-2025

balodabajar
10वीं पत्नी की हत्या कर जंगल में गाड़ा, रातभर लाश के पास सोता रहा पति...9 लव मैरिज कर चुका है आरोपी
BY lalit sahu • 21-04-2025

dongargarh
कांट्रेक्टर की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी
BY Son kumar sinha • 24-04-2025

Khairagarh
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट का सख्त रुख — आरोपी को 20 साल की सजा
BY GANGARAM PATEL • 24-04-2025
