Latest News

Khairagarh
साल्हेवारा में सुशासन तिहार का भव्य आयोजन, शिविर में मिले 205 आवेदन


Nilesh Yadav
07-05-2025 07:37 PM
जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए सैकड़ों ग्रामीण, विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल
खैरागढ़ : जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन की मंशा के अनुरूप सुशासन तिहार का आयोजन ग्राम साल्हेवारा में भव्य रूप से किया गया। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित यह जिला का दूसरा एवं विकासखंड छुईखदान का पहला समाधान शिविर रहा, जिसमें ग्रामीणों की उत्साहजनक सहभागिता देखने को मिली।
शिविर की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। आयोजन में 20 से अधिक विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में कुल 205 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश स्थानीय आवश्यकताओं व जनहित से जुड़े रहे।
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व स्वास्थ्य सुविधाएं
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं की पारंपरिक विधि से गोदभराई कर सुपोषण टोकरी वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नि:शुल्क पंजीयन, जांच एवं औषधि वितरण की सेवाएं प्रदान कीं।
हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ
शिविर के दौरान अनेक ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया – मत्स्य विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को मछली पकड़ने के जाल, कृषि विभाग से 5 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, उद्यानिकी विभाग द्वारा 6 किसानों को केला व पपीता की खेती हेतु चेक, पंचायत विभाग से 4 लोगों को जॉब कार्ड एवं 5 लोगों को पीएम आवास की चाबी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, शिक्षा विभाग से 6 छात्रों को विज्ञान किट, खाद्य विभाग द्वारा 4 राशन कार्ड तथा 3 वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदन कार्ड प्रदान किए गए।
सामूहिक भागीदारी रही उल्लेखनीय
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेमलता मंडावी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा प्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष राजू जंघेल, तहसीलदार श्रीमती नेहा ध्रुव, जनपद सीईओ रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन शामिल हुए।
साल्हेवारा, आमगांवघाट, खादी, भाजीडोंगरी, नचनिया, सरईपतेरा, देवपुराघाट, सहसपुर, सरोधी, गोलरडीह, समनापुर व जामगांव सहित 12 ग्राम पंचायतों से हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।
सुशासन का संदेश लेकर पहुंची योजनाएं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं को पारदर्शिता से जन-जन तक पहुंचाना तथा पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ प्रदान करना है। साल्हेवारा शिविर इस उद्देश्य की दिशा में एक सफल प्रयास सिद्ध हुआ।
Comments (0)
Top News
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या
BY Son kumar sinha • 05-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ के अछोली गांव में सनसनीखेज हत्या — विकलांग युवक की चाकु से गोदकर हत्या, शव स्कूल परिसर में मिला
BY Son kumar sinha • 02-05-2025

rajnandgaon
कोल्यापुरी की बेटी बनी शिक्षा की मिसाल, दसवीं में लाया 93%
BY Son kumar sinha • 08-05-2025

Khairagarh
जिले की टाप टेन सूची मे शहरी बच्चे लगभग नदारत, ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चो ने दिखाया दमखम
BY Nilesh Yadav • 08-05-2025
