Latest News

Khairagarh
जिले की टाप टेन सूची मे शहरी बच्चे लगभग नदारत, ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चो ने दिखाया दमखम


Nilesh Yadav
08-05-2025 09:19 AM
खैरागढ़। माशिमं द्वारा दसवी बारहवी बोर्ड परीक्षा के घोषित नतीजो मे जिले के 85.31 प्रतिशत ने बारहवी और 70.40 प्रतिशत परीक्षार्थियो ने दसवी बोर्ड की परीक्षा पास की है। जारी नतीजो अनुसार जिले मे बारहवी की टॉप टेन की सूची मे 95.20 प्रतिशत अंको के साथ दुईखदान ब्लाक के ठाकुरटोला सरकारी स्कूल के धनंजय पिता कृष्णा साहू पहले स्थान पर है। पंकज पिता धनीराम ठाकुरटोला स्कूल 92.80 दूसरे, चंचल पिता बुधराम देवांगन धोध गंडई 91.20 तीसरे, तृप्ति पिता थान सिंह साहू मुढ़ीपार 90.90 चौथे, राधा पिता गणेश गुप्ता आत्मानंद स्कूल जालबांधा 90.80 पांचवे, भावेश पिता संजय ठेलकाडीह स्कूल 90.80 छठे, जागेश्वर पिता दिलीप आत्मानंद स्कूल जालबांधा 90.60 सातवे, सोमेश पिता भीष्म पांडादाह स्कूल 89.80 आठवे, केसरी पिता बंशीलाल पांडादाह स्कूल 89.40 नवमे, भूमिका पिता मंतराम देवांगन आत्मानंद गंडई 89.20 दसवे, अंजली पिता नैनदास ठेलकाडीह स्कूल 89 ग्यारहवे, कुमकुम पिता उत्तम पांडादाह स्कूल 89 बारहवे, पम्मी पिता रिखीलाल चंदेल कन्या शाला गंडई 89 तेरहवे और तुकेश्वर पिता छबिलाल यादव बाजार अतरिया 88.80 प्रतिशत अंक पाकर चौदहवे स्थान पर रहे। जारी नतीजो मे लगभग सभी बच्चे सरकारी स्कूल मे अध्ययनरत है जिसमे पांडादाह स्कूल के तीन, ठेलकाडीह स्कूल के दो, ठाकुरटोला के दो बच्चो सहित धोधा गंडई स्कूल, बाजार अतरिया, मुढ़ीपार, गंडई, छुईखदान के बच्चो ने टॉप टेन मे जगह बनाया है।
दसवी बोर्ड परीक्षा मे जिले की टॉप टेन सूची मे यामिनी पिता सुरेश निषाद पपु बक्शी आत्मानंद स्कूल खैरागढ़ 97.17 पहले, चांदनी पिता विष्णुदास साहू टोलागॉव 95.83 दूसरे, देवकी पिता शिवचरण आत्मानंद स्कूल जालबांधा 95.67 तीसरे, मनीषा पिता दूजराम आत्मानंद स्कूल जालबांधा 95.50 चौथे, जासमीन बानो पिता बल्लू अली आत्मानंद स्कूल गंडई 95.50 पांचवे, तुबा तंजील पिता तबरेज खान आत्मानंद स्कूल गंडई 95 छठवे, यामिनी पिता अजीत सिंहा गातापार कला स्कूल 95 सातवे, ईश्वर पिता दिलीप बंजारे कामठा स्कूल 94.83 आठवे, गौरी पिता विनोद सोनी आत्मानंद स्कूल गंडई 94.83 नवमे, हुलेश्वरी पिता बालाराम साहू धोधा स्कूल 94.83 प्रतिशत अंको के साथ दसवे स्थान पर रही जबकि खिलेश्वरी पिता बहुर सिंह वर्मा भांडारपुर स्कूल 94.67, पायल पिता भगतराम वर्मा चंदैनी स्कूल 94.33, जय पिता ललित जंघेल आत्मानंद गंडई 94.33, सोमेश पिता मुकेश मोटवानी आत्मांनद स्कूल गंडई 94.33, अरविंद पिता प्रीतम साहू पपु बक्शी आत्मानंद स्कूल खैरागढ़ 94, साहिल पिता मनोज मदराकुही स्कूल 94 और जलज पिता गजेंद्र पटेल 93.50 प्रतिशत अंक पाकर क्रमश: ग्यारहवे से सत्रहवे स्थान पर रहे।
जिले से दसवी बोर्ड परीक्षा मे 5838 पंजीकृत परीक्षार्थियो मे 5772 शामिल हुए थे जिसमे 1829 प्रथम, 1919 द्वितीय और 275 तृतीय श्रेणी मे पास हुए जबकि 1340 फेल और 351 को अलग अलग विषयो मे पूरक मिला। इसी प्रकार बाहरवी बोर्ड परीक्षा मे कला संकाय के 1962 मे 1668 पास, 121 फेल और 166 को पूरक मिला। विज्ञान संकाय के 1227 मे 1033 पास, 65 फेल और 125 को पूरक, वाणिज्य संकाय के 509 मे 455 पास, 25 फेल और 28 पूरक रहे जबकि कृषि संकाय के 183 मे 145 पास, 18 फेल और 20 को पूरक मिला। चारो संकायो को मिलाकर 3881 ने परीक्षा दी थी जिसमे 1720 प्रथम, 1478 द्वितीय और 103 तृतीय श्रेणी मे पास हुए। कुल परीक्षार्थियो मे 229 को असफलता हाथ लगी जबकि 339 अलग अलग विषयो मे पूरक के पात्र बने। टॉप टेन मे जगह बनाने वाले बच्चो सहित सभी सफल परीक्षार्थियो को कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, डीईओ लालजी द्विवेदी, खैरागढ़ बीईओ नीलम सिंह राजपूत और छुईखदान बीईओ रमेंद्र डड़सेना सहित अन्य ने बधाई दी है।
सालभर नही दिया शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान
व्यापम द्वारा बारहवी और दसवी कक्षा की मेरिट सूची मे बीते साल जहॉ जिले के मरकामटोला और शेरगए़ के बच्चो का नाम शामिल हुआ था लेकिन पूरा शैक्षणिक सत्र शिक्षा गुणवत्ता बनाए रखने की जगह विभाग ने भवनो के मरम्मत संधारण और अन्य गतिविधियो मे लगा दिया और मूल कार्य को दरकिनार कर दिया जिसके चलते इस साल जिले से किसी भी बच्चे का नाम मेरिट सूची मे नही है हालाकि लेकर शिक्षा विभाग परीक्षा फल मे दो प्रतिशम की बढ़ोतरी को अपनी उपलब्धि बताकर खुद का पीठ थपथपा रहा है।
Comments (0)
Top News
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या
BY Son kumar sinha • 05-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ के अछोली गांव में सनसनीखेज हत्या — विकलांग युवक की चाकु से गोदकर हत्या, शव स्कूल परिसर में मिला
BY Son kumar sinha • 02-05-2025

rajnandgaon
कोल्यापुरी की बेटी बनी शिक्षा की मिसाल, दसवीं में लाया 93%
BY Son kumar sinha • 08-05-2025

Khairagarh
जिले की टाप टेन सूची मे शहरी बच्चे लगभग नदारत, ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चो ने दिखाया दमखम
BY Nilesh Yadav • 08-05-2025
