Latest News

Khairagarh
शिक्षा, स्वास्थ्य और अधूरी योजनाओं पर कलेक्टर का फोकस, बोले—नया जिला है, सब मिलकर बनाएंगे बेहतर


Nilesh Yadav
21-04-2025 05:07 PM
खैरागढ़। जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने सोमवार को पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा के दौरान जिले की प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ नए जिले के रूप में अपनी पहचान बना रहा है, और अब जरूरत है कि बुनियादी ढांचे पर ज़ोर दिया जाए। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए विशेष फोकस रहेगा।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ काम करें ताकि लोगों को समय पर सेवाएं मिलें और समस्याएं लंबित न रहें।
ट्रैफिक और बायपास रोड बना चिंता का कारण
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। स्थानीय नागरिकों ने जाम, अव्यवस्थित पार्किंग और यातायात नियंत्रण के अभाव की शिकायतें की हैं। वर्षों से अधूरा पड़ा बायपास रोड का पुल आज भी निर्माण की बाट जोह रहा है, जिसे लेकर भी कलेक्टर ने संक्षिप्त चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है।
स्वास्थ्य सेवा की हालत जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं है। ग्रामीण अंचलों में डॉक्टरों की कमी, दवाइयों की अनुपलब्धता और मरीजों की परेशानियों पर भी बात सामने आई। कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की कमी और लगातार आ रही शिकायतों को लेकर भी कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नया जिला बनने के बावजूद आरटीओ, रोजगार कार्यालय और अन्य विभागीय सुविधाओं के लिए आज भी लोगों को राजनांदगांव जाना पड़ता है। इस असुविधा को लेकर भी कलेक्टर ने कहा कि शासन स्तर पर संवाद किया जाएगा ताकि विभागीय इकाइयों की स्थापना जल्द हो सके।
जलावर्धन योजना की धीमी गति और ठेकेदारों की अनियमितताओं को लेकर भी चर्चा हुई।
अंत में कलेक्टर चन्द्रवाल ने कहा, "हम सब मिलकर नए जिले को एक मॉडल के रूप में विकसित करेंगे। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही प्रशासन की प्राथमिकता है।
Comments (0)
Top News
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या
BY Son kumar sinha • 05-05-2025

Khairagarh
पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
BY Nilesh Yadav • 06-05-2025

Khairagarh
शातिर फेरीवाले का पर्दाफाश: जनपद कार्यालय के पास से स्कूटी पार, आमनेर पुल के पास हुआ धरपकड़
BY Nilesh Yadav • 09-05-2025

Khairagarh
ट्रक की लापरवाही बनी चौथीया की खुशी में मातम: खुर्सीपार चौक पर भीषण सड़क हादसा, 17 चौथीया जा रहे गंभीर घायल
BY Nilesh Yadav • 09-05-2025
