Latest News

Khairagarh
ट्रक की लापरवाही बनी चौथीया की खुशी में मातम: खुर्सीपार चौक पर भीषण सड़क हादसा, 17 चौथीया जा रहे गंभीर घायल


Nilesh Yadav
09-05-2025 08:47 PM
खैरागढ़। शहर के समीप खुर्सीपार चौक पर गुरुवार शाम लगभग 6 बजे दर्दनाक सड़क हादसे ने चौथीया की खुशियों को चीख-पुकार में बदल दिया। बारातियों से भरी मोना ट्रैवल्स की बस (CG 08 AK 1667) को तेज़ रफ़्तार से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक (MH 34 RG 7886) ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 17 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बुज़ुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को निजी वाहनों की मदद से तत्काल सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह बारात जुरलाकला से खैरा होते हुए चौथिया गांव जा रही थी। जैसे ही बस खुर्सीपार चौक पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक चालक लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में था और संकेतों की अनदेखी करते हुए सीधे बस से जा भिड़ा।
घायलों की सूची इस प्रकार है जानवी रुपचंद साहू (33 वर्ष) दीक्षा साहू (12 वर्ष) पुरब साहू (8 वर्ष) प्रमिला साहू (61 वर्ष) लीला बाई साहू (55 वर्ष) रामसिंग साहू (27 वर्ष) शिक्षा साहू (14 वर्ष) दामनी साहू (17 वर्ष) मासी साहू (17 वर्ष) पिंकी साहू (27 वर्ष) हुमेश्वरी साहू (45 वर्ष) क्षमा साहू (24 वर्ष) सवित्री साहू (70 वर्ष) लक्षणी साहू (75 वर्ष) इस पूरे हादसे की सबसे बड़ी वजह ट्रक चालक की घोर लापरवाही मानी जा रही है। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने मौके पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक ट्रक चालक फरार हो चुका था। स्थानीय जनों ने आक्रोशित होकर दुर्घटना स्थल पर जाम की स्थिति बना दी और ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई।
Comments (0)
Top News
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या
BY Son kumar sinha • 05-05-2025

Khairagarh
पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
BY Nilesh Yadav • 06-05-2025

Khairagarh
शातिर फेरीवाले का पर्दाफाश: जनपद कार्यालय के पास से स्कूटी पार, आमनेर पुल के पास हुआ धरपकड़
BY Nilesh Yadav • 09-05-2025

Khairagarh
ट्रक की लापरवाही बनी चौथीया की खुशी में मातम: खुर्सीपार चौक पर भीषण सड़क हादसा, 17 चौथीया जा रहे गंभीर घायल
BY Nilesh Yadav • 09-05-2025
