खम्हारडीह में बिजली तार टूटने से पैरावट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान

डोंगरगढ़ में 'फुले' फिल्म का अदृश्य प्रदर्शन: न पोस्टर, न बैनर... फिर भी थिएटर हाउसफुल!

भूपेश बघेल का भव्य स्वागत : बोरे-बासी तिहार और विकास कार्यों से जुड़ी यात्रा

Khairagarh

वनांचल की धरती पर जनजातीय चेतना का उद्घोष हाथीझोला में गूंजा बैगा समाज का स्वर, सांसद संतोष पांडे बने जनविश्वास के प्रतीक

Nilesh Yadav

02-05-2025 05:53 PM

खैरागढ़/छुईखदान। धुर नक्सल प्रभावित और छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे वनांचल हाथीझोला में शुक्रवार को इतिहास रच गया, जब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बसे बकरकट्टा क्षेत्र में पहली बार बैगा महापंचायत का भव्य आयोजन हुआ। सघन जंगलों के बीच बसे इस अंचल में 52 गाँवों से आए बैगा समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

महापंचायत में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। घने जंगल, ऊबड़-खाबड़ रास्तों और दुर्गम पहाड़ियों के बीच जब सांसद का काफिला हाथीझोला पहुंचा, तो बैगा समाज के चेहरे गर्व और आत्मीयता से दमक उठे। यह पहला मौका था जब किसी सांसद ने इस सुदूर वनांचल में कदम रखा हो।

बैगा समाज के मुडादार भगलू नेताम बैगा ने इस ऐतिहासिक क्षण को “सदियों की प्रतीक्षा का सुखद उत्तर” बताया। उनके अनुसार, यह समाज की पहचान और सम्मान को नई ऊँचाई देने वाला दिन था।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडे ने कहा, “वनांचल की मिट्टी में संस्कृति की सुगंध और संघर्ष की शक्ति दोनों हैं। यहां की आदिवासी परंपरा भारत की असली आत्मा है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में जनमन योजना के अंतर्गत क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रस्तावित हैं।

852 प्रधानमंत्री आवास, जिनमें 252 आवास बनकर तैयार, हर गांव तक पक्की सड़क योजना, 8 नए आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण, जनजातीय सांस्कृतिक भवन के लिए 15 लाख की सांसद निधि से सहायता

सांसद ने बताया कि दिल्ली में उन्होंने वनांचल की समस्याओं को गंभीरता से उठाया है और जल्द ही इलाके में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के स्थायी समाधान के लिए योजनाएं आएंगी।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, प्रेम नारायण चंद्राकर, निजाम सिंह मंडावी, तीरथ चंदेल समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने बैगा समाज के उत्थान की दिशा में उठाए जा रहे ठोस कदमों की सराहना की।

खम्मन ताम्रकार ने सभा में स्थायी सामुदायिक भवन की मांग रखी, जिसे सांसद ने स्वीकारते हुए तत्काल 15 लाख रुपए की घोषणा की।

पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने कहा, “सांसद का अंतिम छोर तक आना इस बात का प्रमाण है कि अब ‘विकास का सूरज जंगल में भी उगेगा’। यह सिर्फ दौरा नहीं, विश्वास का विस्तार है।”


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE