Latest News

dongargarh
मानवता की पहचान हो श्रमिक सम्मान : हारुन मानिकपुरी


Son kumar sinha
01-05-2025 02:14 PM
रायपुर। विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारी संघ के प्रांत प्रमुख हारुन मानिकपुरी ने भावुक अपील करते हुए कहा कि मजदूरों के साथ किसी भी तरह की मानसिक यातना अमानवीय है। उन्होंने कहा कि मजदूरी से ही जीवन की शुरुआत होती है और अंत भी वहीं पर होता है, लेकिन आज भी श्रमिकों के साथ भेदभाव और शोषण का दौर जारी है।
मानिकपुरी ने कहा कि एक अमीर व्यक्ति, जिसके यहां कोई श्रमिक दिन-रात मेहनत करता है ताकि अपने बच्चों, बुजुर्ग माता-पिता और पूरे परिवार का पेट पाल सके, वही मालिक उसे अपना गुलाम समझता है। मेहनताना देने में भी आनाकानी की जाती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ऐसे अमानवीय व्यवहार को धिक्कार योग्य बताया।
उन्होंने कहा कि जब सब इंसान एक ही मिट्टी के बने हैं, तो फिर यह भेदभाव क्यों? मजबूरी का फायदा उठाना कहां की इंसानियत है? मनुष्यता का तकाजा है कि हम सभी श्रमिकों का सम्मान करें और उन्हें उनका उचित अधिकार दें।
हारुन मानिकपुरी ने शासन, प्रशासन और समाजसेवियों से अपील की कि श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं। उन्हें उनका हक दिलवाएं, समय पर उचित मेहनताना दें और उन्हें मजबूर नहीं, मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि यही सच्चे अर्थों में विश्व श्रमिक दिवस मनाने की सार्थकता होगी।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

Khairagarh
खम्हारडीह में बिजली तार टूटने से पैरावट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान
BY Nilesh Yadav • 03-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ में 'फुले' फिल्म का अदृश्य प्रदर्शन: न पोस्टर, न बैनर... फिर भी थिएटर हाउसफुल!
BY Nilesh Yadav • 03-05-2025
