खम्हारडीह में बिजली तार टूटने से पैरावट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान

डोंगरगढ़ में 'फुले' फिल्म का अदृश्य प्रदर्शन: न पोस्टर, न बैनर... फिर भी थिएटर हाउसफुल!

भूपेश बघेल का भव्य स्वागत : बोरे-बासी तिहार और विकास कार्यों से जुड़ी यात्रा

CHHUIKHADAN

पहलगाम नरसंहार के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, मसाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन

GANGARAM PATEL

26-04-2025 09:05 AM

छुईखदान। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए निर्मम नरसंहार, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, को लेकर देशभर में रोष का माहौल है। इसी घटना के विरोध में शनिवार देर शाम जिला युवा कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान के संयुक्त तत्वावधान में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उग्र प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोतकर पाकिस्तानी झंडे को लात-घूंसे मारे और बाद में पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया। पुतला दहन के पश्चात "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "आतंकवाद मुर्दाबाद", "शहीदों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" जैसे नारे लगाते हुए मशालों के साथ एक विशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए जनाक्रोश का प्रतीक बन गया।

इस दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि पहलगाम जैसी हाई सिक्योरिटी जोन में इतनी बड़ी आतंकी घटना सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश है और वहां की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह की है। तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भारी हथियारों से लैस आतंकवादी पर्यटकों के बीच कैसे पहुंचे और कत्लेआम मचाने के बाद फरार कैसे हो गए? यह इंटेलिजेंस और सुरक्षा व्यवस्था की खुली नाकामी है।

उन्होंने मांग की कि गृह मंत्री देश की जनता से माफी मांगें और जिम्मेदारी लेते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सरेआम गोली मारी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी आतंकी भारत की सरजमीं पर ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।

इस विरोध प्रदर्शन और मसाल जुलूस में ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह, कोमल साहू, सुमित जैन, नित्य शरण सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी मनु चंदेल, संजय महोबिया, हिमाचल सिंह राजपूत, प्रमोद सिंह राजपूत, गौकरण जंघेल, संजय जंघेल, रिंकू गुप्ता, सोमालाल नेगी, चतुर ओगरे, ओमकार सिंहा, रोशन मांडले, अनिल विश्वकर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा, परसोत्तम जंघेल, नंदकुमार जंघेल, सावन सेन, लक्ष्मण यादव, गोविंद जंघेल, हेमराय जंघेल, रघुवीर जंघेल, बलराम साहू, मोहित पटेल, लेखराम जंघेल, राजूराम जंघेल, राकेश साहू समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शांति की धरती पर खून की होली, अब और नहीं सहेंगे!

युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर आतंकवाद के खिलाफ सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है, तो आने वाले दिनों में और भी उग्र आंदोलन किए जाएंगे।


GANGARAM PATEL

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

GANGARAM PATEL

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE