आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 8 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

तुमड़ीबोड़ पुलिस की सख़्ती पर उठे सवाल : किसान-मजदूरों को परेशान करने का आरोप, महेन्द्र यादव ने दी घेराव की चेतावनी

खैरागढ़-धमधा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से पांच घायल, दो मासूमों की हालत गंभीर

Khairagarh

नेशनल लोक अदालत में 7863 मामलों का निपटारा, पक्षकारों को मिला 49 लाख से अधिक का लाभ

Nilesh Yadav

10-05-2025 07:14 PM

खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वधान में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10.05.2025 को किया गया जिसमें प्रकरण के पक्षकारों को भौतिक रूप से एवं वर्चुअल कांफ्रेंसिंग दोनों मुख्य माध्यम से मामले में सुलह की सुविधा प्रदान की गई। उक्त नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ पक्षकारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर की गई। जिसमें डीजे मोहनी कंवर, सीजेएम श्याम कुमार साहू, जेएमएफसी आकांक्षा खलखो, संपूर्ण कोर्ट स्टाफ सहित पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू, कला प्रजापति ,छविराज सहित समस्त पक्षकारगण, अधिवक्ता गण शामिल हुए। न्यायाधीश मोहनी कंवर जिला एवं अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़ के 27 प्रकरणों को पक्षकारों से सहमति उपरांत मामले का निपटारा कर उन्हें लाभान्वित किया गया इनमें 05 दावा प्रकरणों में कुल अवार्ड राशि ₹ 7 लाख 70 हजार रू., अदर सिविल केसेस 03 में ₹28 लाख 11 हजार 806 रू. में रु हुआ वही प्री लिटिगेशन के बैंक रिकवरी के 02 केश में 653000, नगर पालिका खैरागढ़ के 02 मामले में 13976 रुपए, विद्युत बिल के 03 मामले में 12640 बीएसएनएल के 11 मामले में 10864₹ में हुआ. इसी प्रकार श्याम कुमार साहू मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खैरागढ़ के ट्रैफिक चालान में 609 मामलों में 60900₹ और वही कैसेस ऑफ यू/एस 321, 258 सीआरपीसी एंड ऑल अदर पेटी ऑफेंस ईटीसी बाय स्पेशल सीटिंग मजिस्ट्रेट के 50 प्रकरणों में 27000 रूपए,138 चेक बाउंस के 02 मामले में540742 रू की अवार्ड राशि पास हुआ और 14 आपराधिक मामलों और अदर सिविल केसेस 01 मामले में भी समझौता हुआ ।

और आकांक्षा खलखो न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय में ट्रैफिक चालान में 200 मामलों में ₹20000 और वही कैसेस ऑफ यू/एस 321, 258 सीआरपीसी एंड ऑल अदर पेटी ऑफेंस ईटीसी बाय स्पेशल सीटिंग मजिस्ट्रेट के 02 प्रकरणों में 2000रू अवार्ड राशि पास हुआ साथ ही 13 क्रिमिनल कंपाउंडेबल केसेस में भी राजी खुशी से समझौता हुआ।साथ ही राजस्व न्यायलों में 6945 प्रकरण भी निराकृत हुए. राजीनामा करने हेतु तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा प्री सिटिंग की व्यवस्था भी की गई थी जहां लोगों को आपसी सुलह से राजीनामा करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस प्रकार आज के नेशनल लोक अदालत में कुल 7863 केसों का निपटारा हुआ जिसमें कुल अवार्ड

₹ 49लाख 22 हजार9 सौ28₹ पारित हुआ।

इस नेशनल लोक अदालत सफल बनाने में संपूर्ण कोर्ट स्टाफ सहित पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू, छविराज, कला प्रजापति सुलहकर्ता अधिवक्ता गिरिराज ठाकुर, विक्रम यदु , सत्यम सिंह, चंद्रशेखर वर्मा,शत्रुघ्न वर्मा,भुवनेश्वर वर्मा, विवेक कुर्रे, कमलेश मारकंडे, नीरज साहू , विशाल महिपाल,सत्यकला वर्मा, सुरेश साहू, महेश साहू,मनराखन देवागंन

रोशन वर्मा , टी के चंदेल, मिहिर झा,ज्ञान दास बंजारे, रामकुमार जांगड़े , संदीप दास, गजेंद्र ठाकरे, सुरेश ठाकुर ,मनोज चौबे निरज झा ,दीपेश ठाकुर कौशल कोसरे आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

dongargarh

डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या

BY Son kumar sinha05-05-2025
खैरागढ़ में अलर्ट मोड: बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, डॉग स्क्वॉड-बम स्कैनर की तैनाती

Khairagarh

खैरागढ़ में अलर्ट मोड: बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, डॉग स्क्वॉड-बम स्कैनर की तैनाती

BY Nilesh Yadav10-05-2025
पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

Khairagarh

पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

BY Nilesh Yadav06-05-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE