आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 8 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

तुमड़ीबोड़ पुलिस की सख़्ती पर उठे सवाल : किसान-मजदूरों को परेशान करने का आरोप, महेन्द्र यादव ने दी घेराव की चेतावनी

खैरागढ़-धमधा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से पांच घायल, दो मासूमों की हालत गंभीर

dongargarh

तुमड़ीबोड़ पुलिस की सख़्ती पर उठे सवाल : किसान-मजदूरों को परेशान करने का आरोप, महेन्द्र यादव ने दी घेराव की चेतावनी

Son kumar sinha

11-05-2025 04:55 PM

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ मार्ग पर स्थित तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। जिला पंचायत सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के महामंत्री महेंद्र यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्थानीय किसानों और मजदूरों को अनावश्यक रूप से हेलमेट व लाइसेंस के नाम पर रोका और परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि यदि यह रवैया बंद नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

मीडिया से चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि डोंगरगढ़ रोड पर तुमड़ीबोड़ से लेकर सिवनी खुर्द और बोदेला तक आए दिन पुलिस पॉइंट लगाकर छोटे-छोटे कामकाजी लोगों को परेशान कर रही है। "खेती-किसानी के काम में जुटे किसान और मजदूर भला कैसे हेलमेट पहनकर खेत जाएंगे?" उन्होंने सवाल उठाया।

श्री यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, "पुलिस अगर किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों को यूं ही प्रताड़ित करती रही तो क्षेत्रवासी चुप नहीं बैठेंगे। आने वाले दिनों में तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी का घेराव किया जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी।"

इसी दौरान श्री यादव ने तुमड़ीबोड़ क्षेत्र में तेजी से फल-फूल रही अवैध शराब बिक्री को लेकर भी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे सहित तमाम ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इस पर बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन और पुलिस मौन है।

"एक ओर भाजपा सरकार सुशासन तिहार मना रही है, वहीं दूसरी ओर अवैध शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। पुलिस और कोचियों की मिलीभगत से क्षेत्र में यह गोरखधंधा बेरोकटोक चल रहा है," यादव ने आरोप लगाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस छोटे मामलों में सख़्ती दिखा रही है, जबकि गंभीर मामलों पर आंख मूंदे हुए है। अवैध शराब की बिक्री से गांव के युवा प्रभावित हो रहे हैं और सामाजिक ताना-बाना टूटने की कगार पर है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस चौकी का व्यवहार संतुलित और जनहितकारी हो, अन्यथा विरोध तेज़ किया जाएगा।


Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

खैरागढ़ में अलर्ट मोड: बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, डॉग स्क्वॉड-बम स्कैनर की तैनाती

BY Nilesh Yadav10-05-2025
खैरागढ़-धमधा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से पांच घायल, दो मासूमों की हालत गंभीर

CHHUIKHADAN

खैरागढ़-धमधा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से पांच घायल, दो मासूमों की हालत गंभीर

BY GANGARAM PATEL 11-05-2025
पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

Khairagarh

पारिवारिक कार्य से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

BY Nilesh Yadav06-05-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE